सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं की परीक्षा छह केंद्रों पर प्रारंभ

सीबीएसई की दसवीं और 12वीं की परीक्षा जिले के छह केंद्रों पर गुरुवार को शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 09:59 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 09:59 PM (IST)
सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं की परीक्षा छह केंद्रों पर प्रारंभ
सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं की परीक्षा छह केंद्रों पर प्रारंभ

जागरण संवाददाता, छपरा : सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा जिले के छह केंद्रों पर गुरुवार को प्रारंभ हुई। पहले दिन दसवीं में आइटी एवं 12वीं में पेटिग विषय की परीक्षा हुआ। सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर छह केंद्र बनाए गए हैं। इनमें केंद्रीय विद्यालय सोनपुर, केंद्रीय विद्यालय मशरक, एएनडी पब्लिक स्कूल, छपरा सेंट्रल स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल एवं भागवत विद्यापीठ स्कूल शामिल हैं। दसवीं की परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी। जबकि 12 वीं की परीक्षा 18 मार्च तक चलेगी। बताते चले कि सीबीएसई ने परीक्षा में परीक्षार्थियों को स्कूल यूनिफार्म में आने निर्देश पहले ही दिया था। स्कूल का आइकार्ड भी अनिवार्य रूप से लगाकर आने को कहा गया था। सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय को आनलाइन रिपोर्ट भी दी गई। परीक्षा के प्रश्न पत्र खोलने से से लेकर परीक्षा की तस्वीर भी भेजी गई। परीक्षा केंद्रों की जांच को लेकर सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय से आब्जर्वर भी आये थे। इनसेट :

बीएसईबी व सीबीएसई की परीक्षा चार केंद्रों पर एक साथ हुई

बीएसईबी की मैट्रिक व एवं सीबीएसई की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा शहर के चार केंद्र छपरा सेंट्रल स्कूल, भागवत विद्यापीठ, एएनडी पब्लिक स्कूल एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आज एक साथ हुई। इन केंद्रों पर दोनों बोर्ड के परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा देने आये थे। सीसीएस केंद्र पर सीबीएसई के 558, भागवत विद्यापीठ पर 351 की परीक्षा थी। इसी तरह 24 फरवरी को बिहार बोर्ड की ऐच्छिक विषय एवं सीबीएसई के शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी। जिसमें सीसीएस केंद्र पर 100 एवं भागवत विद्यापीठ केंद्र पर 135 परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। मशरक केंद्रीय विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा शुरू

संसू,मशरक : स्थानीय केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार से सीबीएसई की 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई । यहां कुल 469 परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है । इसमें 10वीं के 296 और 12वीं के 173 छात्र शामिल है।

गुरुवार की सुबह 9:30 बजे छात्रों को हॉल में प्रवेश कराया गया। परीक्षा 9:45 बजे शुरू हुई। केंद्र में प्रवेश के पूर्व छात्रों की सघन जांच हुई। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके यहां प्लस टू के कुल 469 परीक्षार्थियों में से आज की परीक्षा में 149 परीक्षार्थी की उपस्थिति होनी थी । जिसमें 6 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र पर सुखदेव सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपरा के छात्र शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी