रात्रि चौपाल में बीडीओ ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

दीपावली के दिन बुधवार की शाम स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गौरीगावां के परिसर में रात्रि चौपाल के तहत दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 04:59 PM (IST)
रात्रि चौपाल में बीडीओ ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
रात्रि चौपाल में बीडीओ ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

संसू परसा: दीपावली के दिन बुधवार की शाम स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गौरीगावां के परिसर में रात्रि चौपाल के तहत दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीडीओ रजत किशोर ¨सह ने की। चौपाल में बीडीओ व सीओ राम भजन राम  ने आमलोगों को शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा स्वच्छ वातावरण से ही समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। इसके लिए आप सब अपने आसपास की सफाई पर पूर्ण ध्यान दें। शौचालय निर्माण पर जोर देते हुए कहा, जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण करें और अपनी प्रोत्साहन राशि ले जाएं। चौपाल कार्यक्रम में पूर्व मुखिया संजय कुमार साह, सभापति राय पैक्स अध्यक्ष ,अजय ¨सह,  ज्ञानप्रकाश आर्य भगवान राय, सुरेश कुमार राय, मनीष कुमार, शिव बच्चन राय, रौशन कुमार, मनोहर साह, शशि कुमार,  सतीश कुमार, कामेश्वर राय, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी