इंटर के मूल्यांकन के दूसरे दिन 37 परीक्षकों ने किया योगदान

मूल्यांकन कार्य से अलग रहने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद दूसरे दिन 37 वीक्षकों ने योगदान किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:10 AM (IST)
इंटर के मूल्यांकन के दूसरे दिन 37 परीक्षकों ने किया योगदान
इंटर के मूल्यांकन के दूसरे दिन 37 परीक्षकों ने किया योगदान

फोटो 27 सीपीआर 24, 34

- मूल्यांकन को लेकर नियुक्त किया गया जाएगा लोकल स्तर पर परीक्षक

-1101 परीक्षकों में 601 परीक्षक ने किया योगदान

जागरण संवाददाता, छपरा :

बीएसईबी के इंटरमीडिएट के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन के दूसरे दिन सात केंद्रों पर 37 अन्य परीक्षकों ने योगदान किया है। हालांकि मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक के कम योगदान करने पर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कम हो पा रहा है। इसबीच मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने के लिए लोकल स्तर पर परीक्षक नियुक्त करने की तैयारी तेज कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा मूल्यांकन केंद्र पर योगदान नहीं करने पर पांच सौ शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन थाना में भेजने के बाद दूसरे दिन करीब 37 अन्य परीक्षकों ने योगदान कर लिया। इंटर के मूल्यांकन में 1101 परीक्षकों की ड्यूटी लगी थी। जिसमें कल के 564 एवं आज के 37 शिक्षकों को को लेकर 601 परीक्षकों ने योगदान किया। इनसेट :

डिग्री कॉलेज के शिक्षक को दो जगह लगी ड्यूटी, परेशानी

जांसं, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबंद्ध डिग्री कॉलेजों की ड्यूटी पार्ट थ्री की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन,पार्ट थ्री की प्रैक्टिकल एग्जाम के साथ ही इंटर की मूल्यांकन कार्य में भी ड्यूटी लग गई। जिसके कारण शिक्षक परेशान है कि वे इंटर के मूल्यांकन को ले कैसे योगदान करे। वहां योगदान नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज होगी। उत्तर पुस्तिका जांच व प्रैक्टिकल में एक्सटर्नल बनकर नहीं जायेंगे तो कुलपति कार्रवाई करेंगे। जिनका इंटर के मूल्यांकन में ड्यूटी लगी है वे पार्ट थ्री कापी जांच रहे है। ऐसे दर्जनों शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह से मिलकर अपनी समस्या को रखा। डीईओ ने कहा कि ऐसे शिक्षकों को बीएसईबी के सचिव को पत्र भेजकर आवेदन देने को कहा है। उसके साथ ही पार्ट थ्री की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन एक - दो दिन में खत्म करने के योगदान करने वाले की सूची भी कॉलेज वार मांगी है। ताकि उन्हें दो दिन बाद योगदान कराया जा सके।

chat bot
आपका साथी