तस्करी की सैकड़ों शीशी कफ सीरप समेत दो गिरफ्तार

सारण। वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात रिविलगंज थाना के पुलिस ने काफी संख्या मे

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jun 2016 03:03 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2016 03:03 AM (IST)
तस्करी की सैकड़ों शीशी कफ सीरप समेत दो गिरफ्तार

सारण। वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात रिविलगंज थाना के पुलिस ने काफी संख्या में कफ सीरप, एक बोतल विदेशी शराब व एक अल्टो कार सहित दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। बलिया से अररिया ले जाई जा रही सैकड़ों शीशी कफ सीरप दवा डुप्लीकेट होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक अल्टो कार की मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे थाना के सामने जांच पड़ताल की गई। जिसमें एक हजार बोतल कोरेक्स कफ सिरप, पांच सौ इस कफ सिरप एक भरी बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा दवा एवं वाहन से संबंधित कोई भी पेपर नहीं उपलब्ध कराया गया और ना ही कोई संतोषजनक बात ही बताई गई। पकड़े गए दोनों लगातार अपना बयान बदल रहे हैं। सही जानकारी प्राप्त के लिए पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नशा सेवन के रूप में प्रयोग के लिए यह कफ सीरप ले जाया जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बलिया (यूपी) से मांझी- रिविलगंज के रास्ते काफी मात्रा में नशीला पदार्थ बिहार के अररिया ले जाया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित काररवाई करते हुए धंधेबाजों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमजद अली ग्राम सिसवना गइयारी तथा बसंत कुमार ग्राम लहवा कमलदाहा दोनों थाना जीरो माइल, जिला अररिया के बताए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी