स्वास्थ्य विभाग में तीन साल से जमे कर्मियों का होगा तबादला

जागरण संवाददाता, छपरा : स्वास्थ्य विभाग में तीन वर्ष से जमे नियमित कर्मियों का स्थानांतरण किया जाएगा

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 01:06 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग में तीन साल से जमे कर्मियों का होगा तबादला

जागरण संवाददाता, छपरा : स्वास्थ्य विभाग में तीन वर्ष से जमे नियमित कर्मियों का स्थानांतरण किया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया है। वहीं मुख्यालय से गायब रहने वाले सोनपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित सभी चिकित्सकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बेहतर कार्य न देख उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की और स्वास्थ्य विभाग में तीन वर्ष से पदस्थापित नियमित कर्मियों का स्थानांतरण करने को प्रस्ताव देने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों समेत अन्य अस्पतालों में पूर्व से जहां बेसिक फोन की सुविधा उपलब्ध थी, उन सभी बंद बेसिक फोनों को सात अप्रैल तक चालू कराना सुनिश्चित किया जाए। 102 एम्बुलेंस की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जो एम्बुलेंस चालक काम नहीं कर रहे हैं उन्हें हटाते हुए नया चयन किया जाए। किसी अस्पताल में बड़ी संख्या में एएनएम तथा किसी अस्पताल में नियत संख्या से भी कम एएनएम देख डीएम भड़क गए और सीएस को निर्देश दिया कि समान अनुपात में एएनएम के पदास्थापन प्रस्ताव को उनके समक्ष उपस्थापित करें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत अन्य चिकित्सक अपने-अपने मुख्यालय में नहीं रहते हैं। डीएम ने सीएस को निर्देश दिया कि वे दो दिनों के अंदर जिले के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों समेत सभी चिकित्सकों के आवासन संबंधित पूर्ण विवरणी मकान मालिक के नाम सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि जिले के वरीय अधिकारियों की टीम गठित कर शीघ्र ही सरकारी अस्पतालों की जांच करायी जाएगी। डीएम ने अस्पतालों में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में सीएस डा.विनय कुमार यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी