शेक्सपियर के नाटक से हुनर आता है : प्रो. शर्मा

जागरण संवाददाता, छपरा : राजेंद्र कालेज अंग्रेजी विभाग एवं जेपी विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के सं

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 08:48 PM (IST)
शेक्सपियर के नाटक  से हुनर आता है : प्रो. शर्मा

जागरण संवाददाता, छपरा :

राजेंद्र कालेज अंग्रेजी विभाग एवं जेपी विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को यूजीसी प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार प्रारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के अंग्रेजी विभाग के पूर्व हेड एवं लेखक प्रो.आरएस शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। राजेंद्र कालेज के सभागार में आयोजित सेमिनार का विषय शेक्सपियर के नाटक एवं कम्यूनिकेशन स्कील था। अपने उद्घाटन भाषण में प्रो. शर्मा ने कहा कि शेक्सपियर के नाटक से हुनर आता है। उनके नाटक से दर्शक से जुड़ने का संप्रेषण का गुण था। तभी वे जुड़े रहते थे। उनका नाटक कम्यूनिकेशन को बढ़ाता है। उन्होंने आयोजन समिति को इस इस विषय के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस विषय पर अभी तक काम नहीं हुआ था। समारोह की अध्यक्षता करते हुए एनएल मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. जे.पी. सिंह ने विषय को गंभीर बताते हुए कहा कि शेक्सपियर के नाटक से लोगों का जुड़ाव है। विशिष्ट अतिथि बी.पी. सिन्हा ने कहा कि शेक्सपियर के नाटक का व्यवहारिक महत्व है। विशेष अतिथि डा. नूतन कुमारी ने स्कील कम्यूनिकेशन की गंभीरता पर बल दिया। केंद्रीय विवि झारखंड के अंग्रेजी विभाग के पूर्व प्राध्यापक बीपी सिन्हा ने कहा कि शेक्सपियर के नाटक से छात्रों को एक-दूसरे से जुड़ने की भी सिख मिलती है। विषय प्रवेश कराते हुए आयोजन सचिव डा. विजय कुमार सिन्हा ने विषय प्रवर्तन करते हुए शेक्सपियर के नाटकों के माध्यम से कम्यूनिकेशन स्कील के विकास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्वागत भाषण डा. प्राचार्य डा.एसएमआर आजम एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. यू.एस. ओझा ने किया। स्वागत गान राजेश मिश्र व अर्चना मिश्र ने किया। संध्या सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शेक्सपियर के नाटक का मंचन किया गया। सेमिनार में प्रो. गजेंद्र कुमार, प्रो. कुमार मोती, प्रो.अमर नाथ प्रसाद, कृपानाथ पाठक,प्रो. राज कुमार, प्रो. आरके पाठक, प्रो.संजय कुमार, नदीम अख्तर, डा. अभिषेक कुमार, हरिहर मोहन, श्रीभगवान राय सहित कई शोधार्थी भी मौजूद थे।

विद्यार्थी परिषद ने चलाया संपर्क अभियान

छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 26 मार्च को शैक्षणिक अराजकता, छात्र संघ चुनाव व बेरोजगारी के खिलाफ आयोजित विधान सभा मार्च को लेकर संपर्क अभियान चलाया। जिला आंदोलन समिति के प्रमुख राजा बाबू ने बताया कि विश्वविद्यालय संगठन मंत्री विवेक कुमार मढौरा, अमनौर ,भेल्दी एवं गड़खा में से संपर्क किया। सारण के तीन हजार विद्यार्थी विधान सभा धेराव में भाग लेंगे। संपर्क अभियान में जिला संयोजक रितेश रंजन, विनोद कुमार राय, बिटू कुमार, गोलू कुमार, शिव मणि राय, चंदन कुमार, विवेक तिवारी, रमेश कुमार आदि लगे है।

chat bot
आपका साथी