रिविलगंज के आभूषण दुकान में चोरी के उदभेदन को टीम गठित

जासं, छपरा : रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार स्थित आभूषण दुकान से लाखों रुपये के गहने चोरी म

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 06:22 PM (IST)
रिविलगंज के आभूषण दुकान में चोरी के उदभेदन को टीम गठित

जासं, छपरा : रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार स्थित आभूषण दुकान से लाखों रुपये के गहने चोरी मामले को सारण के पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने चोरी की वारदात के उदभेदन को सदर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। साथ ही उन्होंने समय सीमा निर्धारित करते हुए विशेष टास्क भी दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिविलगंज के मुख्य बाजार स्थित एक आभूषण दुकान से चोरों ने बुधवार की रात चार किलो चांदी व सौ ग्राम सोने के आभूषण समेत कई कीमती सामानों की चोरी कर ली थी। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से फरार हो गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने के दौरान टार्च की रोशनी से जब तिजोरी तोड़ी जा रही थी तो उसकी आवाज सुनकर स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गयी थी। जबतक पुलिस पहुंचती तब तक चोर अपना काम कर चुके थे। इस घटना के विरोध में गुरुवार की सुबह में कुछ देर के लिए स्थानीय व्यवसायियों ने छपरा-मांझी मुख्यमार्ग को रिविलगंज बाजार के समीप जाम किया था, लेकिन पुलिस के समझाने के बाद व्यवसायियों ने जाम समाप्त कर दिया था। इस संबंध में रमा ज्वेलर्स के मालिक विनोद प्रसाद के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन इस वारदात को एसपी ने काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने चोरी की इस घटना के उदभेदन के लिए सदर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। एसपी ने बताया कि टीम को समय सीमा के अंदर रिजल्ट देने को कहा गया है। शीघ्र ही इस घटना में संलिप्त सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी