पेंशन वितरण के दौरान वृद्धों ने किया हंगामा

संसू, जलालपुर (सारण) : सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के दौरान गुरुवार को 80 वर्ष पार कर चुके वृद्धों

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 06:38 PM (IST)
पेंशन वितरण के दौरान वृद्धों ने किया हंगामा

संसू, जलालपुर (सारण) : सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के दौरान गुरुवार को 80 वर्ष पार कर चुके वृद्धों ने हंगामा किया। उनका कहना है कि 80 वर्ष से अधिक उम्र वालों को प्रतिमाह 500 रुपये मिलना है, जबकि 400 रुपये ही मिल रहे हैं। रेवाड़ी पंचायत के 81 वर्षीय वृद्ध यदुनाथ साह ने बताया कि उन्हें भी 400 रुपये के हिसाब से पेंशन की राशि मिल रही है। प्रखंड के सभी पंचायतों के 80 पार के वृद्ध लोगों में इससे क्षोभ व्याप्त है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश भूषण ने बताया कि जिनकी उम्र 80 पार कर चुकी है उनलोगों के नाम का शीघ्र सत्यापन कर पूरी पेंशन का हकदार बना दिया जायेगा। रेवाड़ी पंचायत भवन में पंचायत सचिव हरेन्द्र प्रसाद तथा मुखिया प्रतिनिधि प्रो. मदन कुमार विद्याथी्र ने 450 लाभुकों के बीच पेंशन वितरण किया। किशुनपुर पंचायत में मुखिया सह संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने पेंशन बांटा। बीडीओ ने बताया कि 15 पंचायतों में केवल तीन पंचायतों का वितरण बाकी है। शनिवार और रविवार को कोपा पंचायत में वितरण सुनिश्चित किया गया है।

chat bot
आपका साथी