कई सरकारी कार्यालयों व थानों की कटेगी बिजली

जागरण संवाददाता, छपरा : विद्युत बिल बकाया रखने वाले जिले के दो दर्जन से अधिक सरकारी कार्यालयों के वि

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 09:32 AM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 09:32 AM (IST)
कई सरकारी कार्यालयों व थानों की कटेगी बिजली

जागरण संवाददाता, छपरा : विद्युत बिल बकाया रखने वाले जिले के दो दर्जन से अधिक सरकारी कार्यालयों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। डीएम के आदेश पर कार्यपालक अभियंता पूर्वी व पश्चिमी ने नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर बकाया बिल जमा नहीं करने पर कार्यालय का कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर में राजस्व वसूली में कमी देख जिलाधिकारी ने बिल जमा नहीं करने वालों का विद्युत कनेक्शन काटने का आदेश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सारण के अधीन आने वाले एक दर्जन थानों पर एक लाख 60 हजार 487 रुपये बकाया है। नगर पंचायत मढ़ौरा व नगर पंचायत सोनपुर पर 12 लाख आठ हजार 767 रुपये बकाया है। एसडीओ मढ़ौरा व सोनपुर पर आठ लाख 47 हजार 332 रुपये, कार्यपालक अभियंता नलकूप पर एक करोड़ दो लाख 98 हजार 880 रुपये बकाया है। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी पर दस लाख 34 हजार 608 रुपये बकाया है। इसी प्रकार सिविल सर्जन कार्यालय व उनके अधीन आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मढ़ौरा, तरैया, अमनौर, दिघवारा तथा दरियापुर पर 15 लाख 77 हजार 89 रुपये बकाया है। इसको लेकर दोनों कार्यपालक अभियंताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सरकारी कार्यालयों पर नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर बकाया विद्युत बिल जमा करने का निर्देश दिया है। 15 दिनों के अंदर राशि जमा नहीं करने पर उक्त कार्यालयों का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। बताते चलें कि जिलाधिकारी कार्यालय से कई बार निर्देश दिया जा चुका है कि जिसके पास विद्युत बिल बकाया है उसका भुगतान कर दें। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो इसके लिए तुरंत आवंटन की मांग करें, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।

chat bot
आपका साथी