चार केंद्रों पर आज से होगी मैट्रिक की पूरक परीक्षा

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 01:06 AM (IST)
चार केंद्रों पर आज से होगी मैट्रिक की पूरक परीक्षा

जागरण संवाददाता, छपरा : मैट्रिक की पूरक परीक्षा गुरुवार से जिले के चार केंद्रों पर होगी। इसकी तैयारी बुधवार को दिनभर होती रही। मैट्रिक की पूरक परीक्षा में जिले के 2441 परीक्षार्थी भाग लेंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रो की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने बताया कि मैट्रिक में दो विषयों में जो विद्यार्थी फेल हो जाते है वे पूरक परीक्षा में शामिल होते हैं। शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी। मैट्रिक की परीक्षा के लिए बी. सेमिनरी, राजपूत स्कूल, सारण एकेडमी एवं राजेंद्र कालेजिएट को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के दौरान बीएसईबी एवं जिला में नियंत्रक केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। बोर्ड कदाचार मुक्त परीक्षा का निर्देश दिया है। किसी भी केंद्र पर सामूहिक कदाचार की शिकायत पर परीक्षा रद्द होगी।

इनसेट :

मैट्रिक परीक्षा का प्रोग्राम

दिनांक - प्रथम पाली - द्वितीय पाली

28 अगस्त -अंग्रेजी - विज्ञान

29 अगस्त -मातृभाषा- सामाजिक विज्ञान

30 अगस्त - द्वितीय भारतीय भाषा- गणित

नोट : - प्रथम पाली की परीक्षा- सुबह 9.30 से 12.45 बजे

द्वितीय पाली की परीक्षा- 1.30 से 4.15 तक होगी।

chat bot
आपका साथी