फार्म जमा करने को लगी रही भीड़

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 01:06 AM (IST)
फार्म जमा करने को लगी रही भीड़

संसू, तरैया (सारण) : प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आवेदन जमा करने के लिए बुधवार को लाभार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नवविवाहित महिलाएं फार्म जमा करने के लिए सुबह से ही काउंटर पर पंक्ति में खड़ी हो जा रही हैं। इस दौरान कई महिलाएं मुर्छित होकर गिर भी जा रही हैं। महिलाएं पंक्ति बनाने के लिए बनाये गये लोहे की पाइप पर भी खड़ी होकर पहले आवेदन जमा करने की होड़ लगायी हैं। फार्म एक सप्ताह पूर्व से जमा हो रहा है और आगामी 30 अगस्त तक जमा होगा। बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि अब तक करीब तीन सौ आवेदन जमा हो चुके हैं और प्रखंड को मात्र 1.25 लाख रुपये प्राप्त है। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त तक जिनका आवेदन जांच हो चुका है उन्हें ही तीस अगस्त तक आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर जमा करने को कहा गया है। 30 अगस्त के बाद तिथि निर्धारित कर उक्त राशि का वितरण किया जायेगा तथा शेष लाभार्थियों के लिए उच्चाधिकारी से दिशा निर्देश मांगा जायेगा।

chat bot
आपका साथी