त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में होगी मतगणना

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 11:33 AM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 11:33 AM (IST)
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में होगी मतगणना

जासं, छपरा : छपरा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब मतगणना की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। एएसपी सुशील कुमार ने शुक्रवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये। बताया जाता है कि चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान समाप्त होने के बाद त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। यह मतगणना छपरा के राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय के परिसर में होगी। इसकी सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बिहार पुलिस से लेकर बीएसएफ के जवानों को मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया जायेगा। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। मतगणना में शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। मतगणना स्थल के आसपास ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराने का निर्णय लिया गया है। उधर, इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी कयूम अंसारी ने बताया कि विजयी प्रत्याशी किसी भी कीमत पर विजयी जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था तो की ही गयी है, साथ ही यह भी निर्देश जारी कर दिया गया है कि विजयी प्रत्याशी विजयी जुलूस न निकालें।

chat bot
आपका साथी