शहर में धूमधाम से मनी बाबा साहेब की जयंती

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 09:00 PM (IST)
शहर में धूमधाम से मनी बाबा साहेब की जयंती

जासं, छपरा : बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेदकर की जयंती सोमवार को पूरे शहर में समारोह पूर्वक मनायी गयी। सारण प्रमंडल के आयुक्त एसएम राजू ने अम्बेदकर भवन व बीआर अम्बेदकर छात्रावास में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया। छात्रावास के बच्चों ने सुबह में प्रभातफेरी भी निकाली। छात्रावास में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आयुक्त ने बच्चों से कहा कि सरकार के माध्यम से जो भी योजनाएं उनके लिए संचालित हो रही है। उसका वे भरपूर लाभ उठावें। अगर उन्हें कहीं भी कोई समस्या आ रही हो तो वे उनसे संपर्क करें। उन्होंने छात्रों से खूब मन लगाकर पढ़ने व खेलने की सलाह दी। इस मौके पर उपविकास आयुक्त राजीव रौशन, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उधर डा. अम्बेदकर स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त के अलावे जिप अध्यक्ष छोटी कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान, डीपीओ अमर भूषण, पीओ धनंजय पासवान, धर्मनाथ राम, भगवान राम, विजय कुमार प्रसाद, चुल्हन सिंह, जयप्रकाश बैठा, विरेन्द्र प्रसाद, श्यामलाल राम, सुपेन्द्र नाथ चौधरी, ब्रह्मा राम, रामेश्वर राम, डीएन दत्ता, अशोक रजक, शिवदास राम, हरिशंक राम, मनीन्द्र कुमार दास, सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

लोकमान्य उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में भी धूमधाम से बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह का उद्घाटन प्राचार्य जयराम साह ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर छात्र शुभम एवं अशोक सर्राफ ने बाबा साहेब के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षिका उषा रश्मि ने बाबा साहेब के जीवन से बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्णलता स्मृति अध्ययन केन्द्र के तत्वावधान में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता कुमार कमला शरण ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वरीय अधिवक्ता विरेन्द्र कुमार पाण्डेय उपस्थित थे। इस अवसर पर जितेन्द्र नाथ मिश्र,राजेन्द्र शर्मा, शिवपूजन राय, दिवाशंकर महाराज, रामनारायण यादव, जगन्नाथ तिवारी, मनौब्बर हुसैन, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।

आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के तत्वावधान में बाबा साहेब की 123वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पन्नालाल मांझी ने की। विश्वविद्यालय संयोजक संदीप कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर रंजीत कुमार राम, चंदन कुमार सिंह, पीयूष कुमार, शंभू मांझी, रामबाबू राय, सिंटू कुमार, अंजली कुमारी, रानी कुमारी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे।

बसपा के जिला कार्यालय पर बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कुमार राम ने की। इस अवसर पर राजेश त्यागी, बालमुकुंद चौहान, नीरज कुमार, विक्रमा राम, गोपाल राम, ध्रूव राम, देवेन्द्र राम आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

जेडी सेन्ट्रल स्कूल बड़ा तेलपा में बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सचिव इंद्रदेव सिंह, निदेशक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर अनिल कुमार, उमेश राय, मनोज सिंह, नीरज कुमार, अभिषेक सिंह, रूबी कुमारी, रिंकी कुमारी आदि मौजूद थीं।

बिहार हरिजन सेवक संघ छपरा शाखा के तत्वावधान में बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह थियोसोफिकल सोसायटी के मुख्य हाल में की गयी जिसकी अध्यक्षता सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने की। इस मौके पर डा. चन्द्रिका राय, डा. पशुपति नाथ,मंजूर अहमद, अनिल कुमार, मोहन पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर भी बाबा साहेब भीम राव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बाबा साहेब की जयंती आप कार्यकर्ताओं ने मानव दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आप के संयोजक उमेश्वर सिंह उर्फ मुनिजी ने किया जबकि संचालन संतोष यादव ने किया। इस अवसर प्रो. सुनीता कुमारी, रंजीत यादव, राजीव चौबे, संतोष पासवान, प्रेमचंद मांझी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी