अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के रूप में मनेगी रघुवीर नारायण की जयंती

By Edited By: Publish:Thu, 26 Sep 2013 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2013 11:23 PM (IST)
अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के रूप में मनेगी रघुवीर नारायण की जयंती

जाप्र, छपरा : भोजपुरी राष्ट्रीय गीत बटोहिया के रचयिता रघुवीर नारायण की जयंती अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। साहित्य परिषद की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। आरक्षी उपमहानिरीक्षक सह परिषद अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीस अक्टूबर को आयोजित होने वाले जयंती समारोह के मुख्य अतिथि केरल के राज्यपाल निखिल कुमार होंगे। जबकि बिहार के महामहिम डीवाई पटेल समारोह का उद्घाटन करेंगे। आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में बिहार भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष, डा. गजाधर सिंह, गुप्तेश्वर पाण्डेय, डा. निशांत केतु व डा. रामशोभित सिंह शामिल रहेंगे। इस मौके पर बटोहिया गीत पर प्रमंडलीय प्रतियोगिता का आयोजन तथा स्मारिका प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया। बैठक में परिषद के महासचिव व वरीय अधिवक्ता मणिन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस साल हिन्दी दिवस समारोह मिड डे मील हादसे के कारण स्थगित कर दिया गया था। बैठक में आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा, डा. उमाशंकर विश्वकर्मा, डा. सुरेश प्रसाद सिंह, दूधनाथ राय, शंकर प्रसाद यादव, अजय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रो. रविरंजन यादव, प्राचार्य हीरा प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, इंद्रासन कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी