आवासीय क्षेत्रों में जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी

पूसा प्रखंड की हरपुर दक्षिणी पंचायत में कई आवासीय क्षेत्रों में वर्षा का पानी महीनों से लगा हुआ है। जलजमाव से लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। पानी निकासी को लेकर स्थानीय मुखिया सहित अन्य पदाधिकारी उदासीन रवैया अपना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:16 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 01:16 AM (IST)
आवासीय क्षेत्रों में जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी
आवासीय क्षेत्रों में जलजमाव से लोगों की बढ़ी परेशानी

समस्तीपुर । पूसा प्रखंड की हरपुर दक्षिणी पंचायत में कई आवासीय क्षेत्रों में वर्षा का पानी महीनों से लगा हुआ है। जलजमाव से लोगों में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। पानी निकासी को लेकर स्थानीय मुखिया सहित अन्य पदाधिकारी उदासीन रवैया अपना रहे हैं। इसको देखते हुए लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। हरपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर छह में कई घरों में महीनों से पानी जमा है। लोगों को घर से बाहर निकलने में भी दिक्कतें हो रही है। पानी से होकर ही आना-जाना पड़ता है। खासकर महिलाओं एवं बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का बताना है कि पुल से पानी का रिसाव एवं वर्षा के कारण यह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। पानी के जमाव से बदबू निकल रहा है। इस संबंध में स्थानीय बीडीओ एवं सीओ को भी जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

chat bot
आपका साथी