खानपुर में डिग्री कॉलेज खोलने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प

खानपुर प्रखंड के बाबा हरिहरपुर खेढ़ी शिव मंदिर परिसर में कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता लोजपा नेता चंद्रशेखर राय ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 11:59 PM (IST)
खानपुर में डिग्री कॉलेज खोलने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प
खानपुर में डिग्री कॉलेज खोलने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प

समस्तीपुर । खानपुर प्रखंड के बाबा हरिहरपुर खेढ़ी शिव मंदिर परिसर में कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता लोजपा नेता चंद्रशेखर राय ने की। संचालन समाजसेवी त्रिपुरारी झा ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी रजनीकांत पाठक ने कहा कि आजादी के 73 वर्ष बीत जाने के बाद भी खानपुर में डिग्री कॉलेज नहीं है, जो चिता की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार का मिशन हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज होना चाहिए। हम अपने स्तर से पहल कर जल्द ही यहां कॉलेज निर्माण कराएंगे। बैठक में 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जो कॉलेज निर्माण की दिशा में उचित कदम उठाएगी। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नही रहने से बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में काफी कठिनाई होती है। अधिकांश लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण से वंचित रह जाती हैं। प्रखंड के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने पिछले साल भी कॉलेज निर्माण की आवाज उठाई थी। इसके लिए जरूरी भूमि उपलब्ध रहने की बात भी कही। मौके पर सरपंच रामचंद्र महतो, श्यामा प्रसाद, मो. कलाम खां, शिक्षक लालबाबू, सत्यनारायण सहनी, महेश प्रसाद यादव, प्रवीण झा, अशोक पासवान, रमेश राय, यशवंत चौधरी, शुभम कुमार, दीपक कुमार, रौशन झा, अवनीश कुमार, रविभूषण कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी