नशाखुरानी गिरोह से बचाव को ले यात्रियों को किया जागरूक

स्थानीय जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट और राजकीय रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात्रि संयुक्त रूप से जागरूता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 05:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 05:56 PM (IST)
नशाखुरानी गिरोह से बचाव को ले यात्रियों को किया जागरूक
नशाखुरानी गिरोह से बचाव को ले यात्रियों को किया जागरूक

समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट और राजकीय रेल पुलिस की टीम ने मंगलवार की रात्रि संयुक्त रूप से जागरूता अभियान चलाया। इस क्रम में जंक्शन से गुजरने वाली अलग-अलग ट्रेनों, यात्री विश्रामालय, पूछताछ केन्द्र, टिकट काउंटर सहित अन्य स्थानों पर यात्रियों को जागरुक किया। नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले गिरोह से बचाव के लिए चलाए गए इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर आलम अंसारी ने यात्रियों को सचेत रहते हुए कहा कि ट्रेन में यात्रा के दौरान या प्लेटफॉर्म पर किसी अनजान व्यक्ति से किसी भी तरह की खाने-पीने की चीजें न लें। साथ ही महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान जागरुक करते हुए किसी भी तरह की परेशानी होने पर तत्काल शिकायत करने को कहा। टीम ने प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को भी इसकी जानकारी दी तथा नशाखुरानी गिरोह से बचने की सलाह दी। जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर ने कहा कि अगर यात्रा के दौरान या फिर स्टेशन पर किसी भी तरह की मुसीबत आती है तो तत्काल रेल पुलिस को सूचित करें। शिकायत मिलते ही रेल पुलिस यात्रियों की समस्याओं का समाधान करेगा। टीम में आरपीएफ कांस्टेबल राजीव कुमार यादव, अली, हसन, अशोक कुमार झा, हरि नारायण चौधरी, जीआरपी सिपाही मनोहर ठाकुर सहित आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारी व जवान शामिल रहे। नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर आलम अंसारी और जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर ने संयुक्त रूप से किया।

chat bot
आपका साथी