11 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

समस्तीपुर। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण बंद करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन जिला कमेटी कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाल कर शुक्रवार को प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 11:45 PM (IST)
11 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
11 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

समस्तीपुर। सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण बंद करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन जिला कमेटी कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाल कर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। मार्च शहर के बंगाली टोला स्थित जिला कार्यालय से निकलकर मुख्य मार्ग से ओवरब्रिज गोलंबर चौराहा से होते हुए समाहरणालय के समक्ष आकर समाप्त हुई। इससे पूर्व समाहरणालय के मुख्य द्वार पर कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एटक के जिला सचिव अनिल प्रसाद ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। कहा कि श्रम कानून में संशोधन कर गरीब मजदूरों के खिलाफ साजिश की जा रही है। इसके उपरांत पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें श्रम कानूनों में मालिक पक्षी संशोधन को वापस लेने, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के निजीकरण बंद करने, प्राकृतिक संपदा में धांधली समाप्त करने, इपीएफ में ब्याज दर की कमी को पूरा करने, 12 घंटे कार्य दिवस का आदेश वापस लेने, बिहजार भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा परिचय पत्रधारी निर्माण श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ एवं पोशाक अनुदान शीध्र देने, प्रवासी मजदूरों को दस हजार रुपये सहायता भत्ता के साथ रोजगार देने, मनरेगा अंतर्गत सभी मजदूरों को 200 दिन काम देने, बंद पड़े रामेश्वर जूट को शीघ्र चालू करने समेत 11 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की। मौके पर जिलाध्यक्ष शशिरंजन प्रसाद, सीटू अध्यक्ष रघुनाथ राय, सीटू महासचिव जीवछ पासवान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी