अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी किताब की राशि

जिलाधिकारी चंद्रशेखर ¨सह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 11:59 PM (IST)
अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी किताब की राशि
अभिभावकों के खाते में भेजी जाएगी किताब की राशि

समस्तीपुर। जिलाधिकारी चंद्रशेखर ¨सह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इसमें विभाग के सभी पदाधिकारियों एवं सर्वशिक्षा अभियान के कर्मियों ने भाग लिया। समीक्षा के दौरान डीएम ने टेस्ट बुक की राशि बच्चों के खाता में हस्तांतरण करने से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इसमें बताया गया जिन बच्चों का खाता बैंक में नहीं है, उसका खाता खोलने में बैंक आनकानी कर रहा है। साथ ही राशि हस्तांतरित करने में भी देरी की जा रही है। इस पर डीएम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से कहा बैंकवार रिपोर्ट दें। यह रिपोर्ट हर हाल में 23 अगस्त तक विभाग के कार्यालय में सौँप दें। इसी बीच डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान देव¨वद कुमार ¨सह ने बताया कि दस साल तक के जिन बच्चों का खाता बैंक में नहीं है, उसके अभिभावकों के खाता में राशि हस्तांतरित करने का आदेश विभाग से प्राप्त हुआ है। इस पर डीएम ने कहा कि अभिभावक का खाता लेकर अविलंब किताब की राशि हस्तांतरित करें। डीएम ने सभी बीईओ से कहा कि संकुल समन्वयक एवं एचएम से समन्वय स्थापित कर बच्चों का नामांकन स्कूल में बढाने के लिए अभियान चलाएं। साथ ही बाल पंजी के आधार पर अनामांकित बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान सभी पदाधिकारियों को खास हिदायत दी गई कि बाल पंजी का भी निरीक्षण करें। एसईडीएमआईएस की प्रवृष्टि असंतोषजनक होने के कारण प्रखंडवार समीक्षा की गई एवं निदेश दिया गया कि इसके लिए उपलब्ध डाटा इंट्री ऑपरेटर के कार्य का अनुश्रवण कर अविलंब इसकी प्रवृष्टि कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा डीएम ने सभी सीआरसी एवं बीआरसी का वित्तीय निरीक्षण करने के लिए कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दिया। सभी विद्यालयों में मॉनिटर चयनित कराने एवं चेतना सत्र में बिहार राज्य गीत एवं प्रार्थना का गायन कराने के लिए लाउडस्पीकर एवं माइक क्रय करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्कूलों में मिट्टीकरण, शौचालय एवं चहारदीवारी की आवश्यकता है, वैसे स्कूलों की सूची उपलब्ध करावें। जिसे पंचायत से इस कार्य को कराया जा सके। इसके अलावा लंबित भवन निर्माण को लेकर पूर्व में किए गए कारण पृच्छा को एक बार फिर स्मारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मध्य विद्यालय नंदनी, मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ, मध्य विद्यालय गोपालपुर एवं मध्य विद्यालय दल¨सहसराय के राज्य स्तर पर स्वच्छता के लिए चयनित होने पर बधाई दी। साथ ही सभी प्रखंडों से दो- चार स्कूलों को इस तरह से तैयार कर चयन के लिए भेजने का सुझाव दिया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सत्येन्द्र झा, डीपीओ सर्वशिक्षा देव¨वद कुमार ¨सह, डीपीओ स्थापना संजय कुमार चौधरी, डीपीओ मध्याहन भोजन अवधेश प्रसाद ¨सह समेत, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी