दो हजार देखकर भी स्वीपर का नहीं डोला मन

स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित प्रतीक्षालय में शनिवार को एक युवती का पर्स छूट गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:17 PM (IST)
दो हजार देखकर भी स्वीपर का नहीं डोला मन
दो हजार देखकर भी स्वीपर का नहीं डोला मन

समस्तीपुर । स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित प्रतीक्षालय में शनिवार को एक युवती का पर्स छूट गया। जंक्शन पर कार्यरत स्वीपर द्वारा तत्काल ऑन ड्यूटी टिकट परीक्षक को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही टिकट परीक्षक ने तत्काल पर्स की जांच की। जांच के बाद संबंधित युवती को इसकी जानकारी दी गई। जिला के गोही निवासी मो. खुर्शीद की पुत्री गजाला परवीण का शनिवार को जंक्शन के प्रतीक्षालय में भूलवश पर्स छूट गया। साफ-सफाई कर रहे स्वीपर कैलाश ने मामले की जानकारी ऑन ड्यूटी टिकट परीक्षक सूरज कुमार को दी। टिकट परीक्षक ने स्वीपर के समक्ष पर्स उठाकर जांच की। जिसमें दो हजार रुपये, आधार कार्ड व अन्य सामान था। कर्मी ने युवती को मोबाइल से कॉल कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही युवती तत्काल मौके पर पहुंची। साथ ही सभी सामान सही सलामत पाकर सराहनीय कार्य के लिए कर्मी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिरेंद्र कुमार ने बताया कि टिकट परीक्षक व स्वीपर द्वारा सराहनीय कार्य किया गया हैं। यात्री को बेहतर सुविधा के साथ-साथ ही उनकी मदद करना भी जिम्मेदारी हैं।

chat bot
आपका साथी