एसएसएस कैडेटों ने मजदूरों के बीच किया खाद्यान्न का वितरण

मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा अपने स्तर से धनसंग्रह कर गोद लिए गए गांव चिमनी टोला के मजदूरों के बीच सोमवार को खाद्यान्न का वितरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 01:04 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 01:04 AM (IST)
एसएसएस कैडेटों ने मजदूरों के बीच किया खाद्यान्न का वितरण
एसएसएस कैडेटों ने मजदूरों के बीच किया खाद्यान्न का वितरण

समस्तीपुर । मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा अपने स्तर से धनसंग्रह कर गोद लिए गए गांव चिमनी टोला के मजदूरों के बीच सोमवार को खाद्यान्न का वितरण किया गया। इसमें एनएसएस के उदय कुमार झा, बबलू कुमार, विकास कुमार, यशवंत कुमार, अजय कुमार, सुजाता कुमारी, अनामिका कुमारी, किरण कुमारी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए अनाज वितरण कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी है। प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री कोरोना महामारी रिलीफ फंड में दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी स्वयंसेवकों द्वारा आमलोगों के बीच महाविद्यालय की ओर से मास्क का वितरण किया गया था। स्वयंसेवकों द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आम जनता को लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी