ईवीएम और सामग्री उपलब्ध कराने के लिए केंद्रों का चयन

समस्तीपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों को ईवीएम एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 10:49 PM (IST)
ईवीएम और सामग्री उपलब्ध कराने के लिए केंद्रों का चयन
ईवीएम और सामग्री उपलब्ध कराने के लिए केंद्रों का चयन

समस्तीपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों को ईवीएम एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। साथ ही वाहन एवं फोर्स की उपलब्धता भी यहीं से की जाएगी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के कर्मियों के लिए श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर में ईवीएम एवं अन्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। यही से केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बलों को भी बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। जबकि उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य चुनाव सामग्री आरएसबी इंटर विद्यालय से दी जाएगी। यहीं से केंद्रीय अ‌र्द्ध सैनिक बलों को भी बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। दोनों केंद्रों पर ईवीएम एवं सामग्री कोषांग की ओर से तैयारी की जा रही है। डीपीरआओ ने बताया कि समस्तीपुर एवं उजियारपुर दोनों लोकसभा क्षेत्र के लिए ब्रजगृह समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर को बनाया गया है। दोनों ही लोकसभा क्षेत्र के मतदान के बाद ईवीएम यही पर जमा होंगे। जबकि दोनों लोकसभा क्षेत्र की मतगणना भी इसी कॉलेज में कराई जाएगी। जिला प्रशासन के द्वारा इन तीनों भवनों, परिसरों एवं उपस्करों को अपने अधिग्रहण में कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी