बोगी में छुटा रेल यात्री का सामान, आरपीएफ ने लौटाया

समस्तीपुर । समस्तीपुर आरपीएफ की सक्रियता के कारण बोगी में छुटा यात्री का सामान मिल गया। नई दिल्ली से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 05:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 05:49 PM (IST)
बोगी में छुटा रेल यात्री का सामान, आरपीएफ ने लौटाया
बोगी में छुटा रेल यात्री का सामान, आरपीएफ ने लौटाया

समस्तीपुर । समस्तीपुर आरपीएफ की सक्रियता के कारण बोगी में छुटा यात्री का सामान मिल गया। नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली ट्रेन संख्या 12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक यात्री का सामान छूट जाने के बाद आरपीएफ की सक्रियता के कारण यात्री का सामान बरामद कर सुपुर्द कर दिया गया। बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र के बदरपुरा गांव निवासी राहुल कुमार ¨सह बोगी संख्या एस- 5 में बर्थ संख्या 65 पर 17 जून को यात्रा कर रहे थे। इस दौरान देवरिया स्टेशन पर पानी पीने के लिए उतरा था। इसी क्रम में ट्रेन रवाना हो गई। उनका सामान ट्रेन की बोगी में ही छूट गया। इस बाबत टीटीई द्वारा लावारिस बैग देखकर मामले की सूचना रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर पर दी गई। आरपीएफ हेल्पलाइन ने तत्काल मामले की सूचना आरपीएफ पोस्ट समस्तीपुर को दी। आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक आलम अंसारी ने ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ टीम को इसकी जानकारी दी। जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ ने ट्रेन में चढ़कर जांच की। इस दौरान बोगी में सामान रखा हुआ था। टीम ने सामान को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर तलाशी लेते हुए जांच की। इसके बाद पीड़ित को आरपीएफ की ओर से सूचना दी गई। यात्री बुधवार की शाम अपने दादा बलराम ¨सह के साथ आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचकर अपना पहचान देते हुए सामान का विवरण बताया। इसके बाद आरपीएफ ने जांच पड़ताल करते हुए पूरी तरह आश्वस्त होने के उपरांत यात्री को उसका सामान सौंप दिया। यात्री के सामान का सुपुर्दगीनामा सब इंस्पेक्टर चंदन ¨सह ने तैयार किया।

chat bot
आपका साथी