आरपीएफ ने समझाया, नहीं करें अनावश्यक रूप से चेन पुलिग

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर स्टेशन और गांव में बुधवार को आरपीएफ ने ट्रेनों में बेवजह हो रही चेन पुलिग की रोकथाम को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 01:09 AM (IST)
आरपीएफ ने समझाया, नहीं करें अनावश्यक रूप से चेन पुलिग
आरपीएफ ने समझाया, नहीं करें अनावश्यक रूप से चेन पुलिग

समस्तीपुर । समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर स्टेशन और गांव में बुधवार को आरपीएफ ने ट्रेनों में बेवजह हो रही चेन पुलिग की रोकथाम को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी के निर्देश पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एक सभा हुई। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि बिना कारण चेन पुलिग करना कानूनन अपराध है। पकड़े जाने पर जुर्माना या फिर सजा हो सकती है। जगह-जगह चेन पुलिग किए जाने से हर वर्ग के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पटरी पर दौड़ती ट्रेनों के पहिए कई बार स्टेशन आने से पहले ही ठहर जाते हैं। ऐसा कोच में लगी जंजीर को शरारती यात्री द्वारा खींचने से होता है। इससे न सिर्फ ट्रेन की गति प्रभावित होती है, बल्कि हादसे की आशंका बनी रहती है। रेल प्रशासन को रिपोर्ट मिली है कि ज्यादातर घटनाएं छात्र ही करते हैं। चेन पुलिग से रेलवे को राजस्व का नुकसान होता है। साथ ही यात्रियों परेशानी होती है। ट्रेनें विलंब से चलती हैं। आरपीएफ टीन ने चेन पुलिग से होने वाली हानि एवं कुप्रभाव के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही आरपीएफ हेल्पलाइन संख्या 182 का प्रचार-प्रसार करते हुए रेलवे ट्रैक को पार नहीं करने, रेलवे परिसर में गंदगी नहीं फैलाने की भी हिदायत दी। मौके पर आरपीएफ एएसआई अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी