विधायक ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

दलसिंहसराय विधायक आलोक कुमार मेहता ने दलसिंहसराय प्रखंड की कई पंचायतों में कुल 39 लाख तीन हजार 440 रुपये की लागत से बनने वाली कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:15 AM (IST)
विधायक ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास
विधायक ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

समस्तीपुर। दलसिंहसराय विधायक आलोक कुमार मेहता ने दलसिंहसराय प्रखंड की कई पंचायतों में कुल 39 लाख तीन हजार 440 रुपये की लागत से बनने वाली कई जनकल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत के सरदारगंज मोहल्ले में 10 लाख 96 हजार 77 रुपये की लागत से बनने वाली कब्रिस्तान की चहारदीवारी का शिलान्यास किया। वहीं, सुल्तानपुर घटहो पंचायत के अशोक स्मारक उच्च विद्यालय बनघारा में 12 लाख 65 हजार 963 रुपये की लागत से एक कमरा, बसढि़या पंचायत में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में 12 लाख 65 हजार 963 रुपये की लागत से भवन निर्माण व चकबहाउद्दीन पंचायत के मदरसा इस्लामिया दावत उल ह़क में दो लाख 75 हजार 437 रुपये की लागत से बनने वाले वाटर टैंक का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन, प्रदेश सचिव देवेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर महतो, मीडिया प्रभारी राजदीपक, जिला महासचिव महेंद्र कुमार, राजद नेता रामउदय राय, अनवर हुसैन, सुरेंद्र राय, चंदन प्रसाद, सन्नी सम्राट, अरविद सम्राट, रॉकी, कामिनी देवी, सोनू सिंह, शंकर साह, श्यामलाल महतो, हरिवंश राय, शिवशंकर दास, मो. चांद, मो. अयूब सहित, विजय कुमार, संजीवन सहनी, प्रभात कुमार, श्यामलाल महतो, मो. कलीम, मो. सलीम, हरिवंश राय, नवीन महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी