नेताजी का शौर्य और पराक्रम युवाओं के लिए अनुकरणीय

रोसड़ा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती विभिन्न संगठनों द्वारा समारोहपूर्वक मनाई गई। स्थानीय यूआर कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मोहन झा ने कहा कि आजीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित नेताजी का शौर्य और पराक्रम युवाओं के लिए अनुकरणीय है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 12:00 AM (IST)
नेताजी का शौर्य और पराक्रम युवाओं के लिए अनुकरणीय
नेताजी का शौर्य और पराक्रम युवाओं के लिए अनुकरणीय

समस्तीपुर । रोसड़ा में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती विभिन्न संगठनों द्वारा समारोहपूर्वक मनाई गई। स्थानीय यूआर कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मोहन झा ने कहा कि आजीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित नेताजी का शौर्य और पराक्रम युवाओं के लिए अनुकरणीय है। सुमन शेखर पार्थ की अध्यक्षता में जयंती समारोह को छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक कुमार, बृजेश कुमार, संजीत जयसूर्या, विकास पोद्दार, कुमार सौरव, रामसेवक रजक, केशव कुमार, सुमन माली, प्रेम कुमार, मुकुल पाठक, मो. जावेद, वैभव शर्मा, पांडव कुमार, भूपेंद्र कुमार, लक्ष्मण मिश्र, विकेश कुमार व सुनील कुमार आदि ने भी संबोधित किया। वहीं, भाकपा कार्यालय में जयंती समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता सुरेंद्र नारायण सिंह ने नेताजी द्वारा गठित आजाद हिद फौज पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर सुरेश पासवान, अमरनाथ भारती, अनिल कुमार, मोहम्मद निसार, रामआधार चौधरी आदि ने भी उद्गार व्यक्त किया। जबकि, सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर में प्रधानाचार्य आशीष कुमार झा की अध्यक्षता में जयंती समारोह को सुधीर चौधरी, विनोद कुमार सिंह, संजय मिश्र, हर्षवर्धन मिश्र, पवन कुमार मिश्र, विनय कुमार, मनोज कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, मीना कुमारी, पूनम देवी व छाया आदि ने संबोधित किया। सभी स्थल पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शो को अपनाने का संकल्प भी दोहराया गया।

chat bot
आपका साथी