बाबा साहेब के विचारों को अंगीकार कर आगे बढ़ने की जरूरत

समस्तीपुर। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वाधान में अनुमंडल परिसर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक स्थल पर बाबा साहब की 128 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:33 AM (IST)
बाबा साहेब के विचारों को अंगीकार कर आगे बढ़ने की जरूरत
बाबा साहेब के विचारों को अंगीकार कर आगे बढ़ने की जरूरत

समस्तीपुर। अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वाधान में अनुमंडल परिसर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक स्थल पर बाबा साहब की 128 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। अध्यक्षता भुवनेश्वर राम ने की। संचालन नथुनी पासवान ने किया। बाबा साहब की प्रतिमा पर जिलाधिकारी दिवेश सेहरा, पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, डीडीसी वरूण कुमार मिश्रा, धर्मेश कुमार सिंह, सोमनाथ सिंह आदि वरीय अधिकारियों ने माल्यार्पण किया। वही संघ के राजेश्वर राम, मनीष चंद्र प्रसाद, कृष्णकांत पासवान, देवेन्द्र रजक, कैलाश रजक, डॉ. सरोज कुमार रजक, जीवछ पासवान, दिलीप कुमार पासवान, नरेश रजक, मीना कुमारी, सुरेन्द्र सिंह आदि ने माल्यार्पण किया। इस क्रम में वक्ताओं ने बाबा साहब के संर्घषमय जीवन से प्रेरणा लेते हुए लोगों को शिक्षित, संगठित और संर्घष करने का आह्वान किया। धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव लक्ष्मी दास ने किया। दूसरी ओर शहर के काशीपुर स्थित राजकीय आंबेडकर कल्याण छात्रावास में रविवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती समारोह आयोजित हुई। इसमें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इससे पूर्व छात्रों द्वारा सुबह में प्रभातफेरी निकाली गई। समारोह का उद्घाटन डॉ. राजीव कुमार ने किया। अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक डॉ. नरेंद्र यादव ने की। संचालन मन्नु पासवान ने किया। मौके पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, डॉ. राजेंद्र भगत, डॉ. पवन पासवान, रामबालक पासवान आदि उपस्थित रहे।

वारिसनगर,संस: प्रखंड संसाधन केंद्र वारिसनगर में डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी। अध्यक्षता बीआरपी संजय रजक ने की। इसमें टोला सेवक लालबाबु बैठा, मोहन बैठा, सुनील कुमार सहित अन्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए फूल माला चढाया। दलसिंहसराय, संस: नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन में जयंती समारोह मनाई गई। मुख्य पार्षद राजेश पासवान, उप मुख्य पार्षद चंदन प्रसाद, वार्ड पार्षद विरेंद्र राउत, शंभू प्रसाद साह, गौरी शंकर, उमेश राम आदि ने माल्यर्पण किया एवं बाबासाहेब आंबेडकर को बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। नगर विकास समिति के के महासचिव हरिश्चंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में भी समारोह का आयोजन हुआ। उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश नागेंद्र चौधरी ने करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की व्यवस्था के विरुद्ध संघर्ष करते रहे। पूर्व मुख्य पार्षद सुशील कुमार सुरेका, सुशील कुमार बमबम,अनिल कुमार सोनी, वार्ड पार्षद विरेंद्र रावत, भूषण चौधरी आदि ने भी संबोधित किया। मोहनपुर, संस : अनुसूचित जाति महादलित विकास समिति की ओर से आयोजित जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। अध्यक्षता डॉ. मुकेश राम ने की। जबकि संचालन नवल किशोर राम ने किया। उजियारपुर, संस:महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय रायपुर में कृष्णदेव पासवान की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ। वहीं उजियारपुर बाजार स्थित एक कोचिग संस्थान परिसर में गंगाराम पासवान की अध्यक्षता तथा अंचल प्रथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेजनारायण राम के संचालन में जयंती मनाई गई। समारोह को ब्रजनाथ पासवान, लालदेव सिंह, राजेश्वर महतो, शकील एकता, सुहैल अहमद आदि ने संबोधित किया। वही महंथ नारायण दास उवि रायपुर के प्रांगण में पूर्व मंत्री रामलखन महतो, मो. असरफ अली, देवेंद्र पाठक, रघुनाथ पंडित, डा त्रिभुवन राय थे। जबकि सीता स्थान वाजिदपुर में मुमताज अंसारी की अध्यक्षता एवं संजय कुमार दास के संचालन में जयंती मनायी गई। उधर दूसरी ओर चैता दक्षिणी पंचायत के योगी स्थान में मो मुस्तकीम की अध्यक्षता तथा मुकेश कुमार राम के संचालन में जयंती मनायी गई। पूसा,संस: प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राकेश रोशन, सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। शिवाजीनगर, संस: प्रखंड के बंडीहा गांव मे मुखिया योगेंद्र मलिक के अध्यक्षता में जयंती मनाई गई। मौके पर नंदन राम, बसंत राम, प्रमोद पासवान, राम कुमार राम, डॉ चंदन राम, राजकरण धामी आदि मौजूद रहे। विभूतिपुर, संस: प्रखंड के डुमरिया में सुरेश कुमार, शाहपुर में केशव कुमार, बसौना में सुशील कुमार और मुकेश कुमार, खोकसाहा में शशि कुमार सुमन, सिघियाघाट में मनोज कुमार के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। बीआरएनकेएस कॉलेज में भी जयंती मनाई गई। अध्यक्षता प्राचार्य गणेश प्रसाद यादव ने की। शाहपुर पटोरी, संस: 'सिम्बल ऑफ नॉलेज' के रूप में विख्यात बाबा साहब न सिर्फ दबे, कुचले लोगों की आवाज थे बल्कि वे आज के लोगों के यूथ आइकॉन के रूप में जाने जाते हैं। उक्त बातें मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी व हिन्दी के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. बिन्देश्वर दास ने कही। स्थानीय गुलाब बूबना इंटर स्कूल के प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी संघ की पटोरी प्रखंड इकाई के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के अधिकारी लालबाबू राम ने किया। एक अन्य कार्यक्रम रामदुलारी साहित्यकार मंडल व पर्यावरण संरक्षण एक अभियान के द्वारा भी आयोजित किया गया। जिसमें बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और इस अवसर पर पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में द्वारिका राय सुबोध, वशिष्ठ राय वशिष्ठ, दुखित महतो भक्तराज, इं. अवधेश कुमार सिंह, ज्वाला सांध्य पुष्प सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गण्यमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी