सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली-बिशनपुर के समीप मोटरसाइकिल एवं टाटा 407 की आमने-सामने की टक्कर से बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Feb 2020 01:19 AM (IST) Updated:Tue, 25 Feb 2020 06:18 AM (IST)
सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

समस्तीपुर । पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली-बिशनपुर के समीप मोटरसाइकिल एवं टाटा 407 की आमने-सामने की टक्कर से बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक मोरसंड का उमेश दास (35) बताया गया है। इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल एवं टाटा 407 को पुलिस ने जब्त कर ली है। वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के महमदा चांदनी चौक के समीप हुई। इसमें ऑटो ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी। वहीं ऑटो भी संतुलन खोते हुए गड्ढे में पलट गई। इस घटना में आधा दर्जन यात्री बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। घायलों में वैशाली थाना क्षेत्र के काबा चिकनौटा गांव के सुरेंद्र राय की पत्नी विभा देवी, लालू राय की पत्नी नीलम देवी, सुरेंद्र राय की बेटी रोहिणी कुमारी, लालू राम की पुत्री काजल कुमारी, नागेंद्र राय, मुफस्सिल थाना अंतर्गत पुनास पंचायत के जगतसिंहपुर निवासी नागेंद्र राय का पुत्र अभिनव कुमार शामिल है। सभी यात्रियों का हाथ, पैर एवं सिर में चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने सभी घायल यात्रियों को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा जब्त टाटा 407 का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर06जी1764 है। जब्त ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर06पीडी 3678 बताया गया है। पुलिस द्वारा सभी घायल यात्रियों के स्वजन को सूचना दी गई है।

chat bot
आपका साथी