ताजपुर में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

बंगरा थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर गद्दोपुर स्थित एक आवासीय परिसर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान एक पिस्टल व अ‌र्द्धनिर्मित पिस्टल समेत हथियार बनाने के उपकरण के साथ तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 12:50 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 12:50 AM (IST)
ताजपुर में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
ताजपुर में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

समस्तीपुर । बंगरा थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर गद्दोपुर स्थित एक आवासीय परिसर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस दौरान एक पिस्टल व अ‌र्द्धनिर्मित पिस्टल समेत हथियार बनाने के उपकरण के साथ तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो मुंगेर के आ‌र्म्स निर्माता व सप्लायर हैं। पूछताछ में बताया कि मुंगेर से पार्ट खरीदकर गद्दोपुर स्थित एक आवासीय परिसर में हथियार निर्माण व सप्लाई का काम करते थे। वहीं, तीसरा गद्दोपुर का रहनेवाला है। बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में डीएसपी प्रीतिश कुमार ने प्रेसवार्ता में मामले का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गद्दोपुर निवासी नूर आलम के पुत्र मंजूर आलम के आवास पर अवैध हथियार का निर्माण व सप्लाई की जा रही है। पुलिस टीम ने छापेमारी क्रम में एक पिस्टल, दो अ‌र्द्धनिर्मित पिस्टल, दस मैगजीन, एक बैरल, ड्रिल मशीन, मोबाइल व अन्य उपकरण बरामद किए। आवासीय परिसर से मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिरों की पहचान बंगरा थाना के गद्दोपुर निवासी नूर आलम के पुत्र मंजूर आलम, मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिर्जापुर निवासी अली आजम के पुत्र इंजमामुल हक उर्फ अप्पू और जहीरुद्दीन के पुत्र औरंगजेब उर्फ राजा के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुंगेर के दोनों युवक हथियार बनाने का कारीगर है। अप्पू उर्फ इंजमामुल हक पूर्व में भी दो बार वर्ष 2010 तथा 2014 में हथियार निर्माण के आरोप में जेल जा चुका है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। छापेमारी दल में बंगरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पुअनि केएन शर्मा, सअनि नवल किशोर प्रसाद समेत सशस्त्र बल जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी