भूमि विवाद में फौजी ने धारदार हथियार से की चाचा की हत्या

हलई ओपी क्षेत्र के लरुआ में भूमि विवाद में एक फौजी ने धारदार हथियार से चाचा की हत्या कर दी। मृतक की पहचान लरुआ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 70 वर्षीय विजय प्रसाद सिंह के रूप में हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 11:41 PM (IST)
भूमि विवाद में फौजी ने धारदार हथियार से की चाचा की हत्या
भूमि विवाद में फौजी ने धारदार हथियार से की चाचा की हत्या

समस्तीपुर । हलई ओपी क्षेत्र के लरुआ में भूमि विवाद में एक फौजी ने धारदार हथियार से चाचा की हत्या कर दी। मृतक की पहचान लरुआ निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 70 वर्षीय विजय प्रसाद सिंह के रूप में हुई है। बीच-बचाव कर रहे चाचा ध्रुव प्रसाद सिंह, चचेरे भाई अजय कुमार सिंह व विजय कुमार सिंह को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्वजन ने आनन-फानन सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार, विजय प्रसाद का अपने सहोदर भाई महामाया प्रसाद से भूमि विवाद चल रहा था। वे अपनी निजी जमीन में घर बनाने का विरोध कर रहे थे। बुधवार की सुबह दोनों के बीच विवाद गहरा गया। इसके बाद महामाया प्रसाद और उनके पुत्र फौजी पंकज कुमार ने हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से चाचा की हत्या कर दी। वहीं, बीच-बचाव कर रहे चाचा ध्रुव प्रसाद सिंह और चचेरे भाइयों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के हवाले कर दिया। मृत्यु से पूर्व विजय प्रसाद सिंह ने अपने सगे भाई महामाया प्रसाद सिंह, भतीजा पंकज कुमार, नीरज कुमार व उनकी पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। हलई ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी