जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े कई हाथ

कोरोना के कहर से लोगों को निजात दिलाने को पूरे देश में लॉकडाउन है। वहीं लोगों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर और उनके बीच जरूरत के सामान मुहैया कराए जा रहे हैं। इस कार्य में नेता से लेकर सक्षम लोग मदद को आगे आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:16 AM (IST)
जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े कई हाथ
जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़े कई हाथ

समस्तीपुर । कोरोना के कहर से लोगों को निजात दिलाने को पूरे देश में लॉकडाउन है। वहीं लोगों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर और उनके बीच जरूरत के सामान मुहैया कराए जा रहे हैं। इस कार्य में नेता से लेकर सक्षम लोग मदद को आगे आए हैं। नगर थाना परिसर में इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने असहाय महिलाओं को अनाज सामग्री दी। वहीं रेलवे की ओर से वाणिज्य विभाग की टीम ने 220 जरूरतमंदों को भोजन कराया। साथ ही गंडक नदी के समीप बांध किनारे रहने वाले असहाय 210 लोगों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया। वहीं टीम दीनबंधु की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया। शहर से सटे बाइपास में सड़क किनारे असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। लोजपा नेता ऋषि सिंह ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रहने और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कहा कि संपूर्ण जिले में लगातार गरीबों की मदद के लिए अभियान चला रहे है। गरीब और लाचार परिवार के लोगों को खाने की कोई समस्या न हो इसको लेकर जिला प्रशासन तो सजग है ही युवा वर्ग भी पूरी तरह से सजग है। मौके पर विकास सिंह, गौतम, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार आदि ने भी सहयोग किया। भाजपा नेता सह वार्ड पार्षद प्रदीप कुमार शिवे ने भी असहाय लोगों को भोजन कराया। मालगोदाम चौक पर असहायों को कराया भोजन

ड्रग एसोसिएशन की ओर से शहर के मालगोदाम चौक स्थित सड़क किनारे रहने वाले असहाय लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया। अध्यक्ष विनोद राय ने कोरोना से बचाव को लेकर कई सुझाव भी दिए। अगर कोरोना के जंग में जीत हासिल करनी है तो लॉकडाउन का पालन करना होगा। दवा व्यवसायियों ने 300 व्यक्तियों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया। मौके पर केके मिश्रा, राकेश तनेजा, प्रमोद ठाकुर, गिरीनंदन ठाकुर, अखिलेश, बबलु, मंटू पालीवाल सहित अन्य ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी