फूड कैलेंडर का हर हाल में करें अनुपालन : एसडीओ

समस्तीपुर। खाद्य आपूर्ति व्यवस्था को पूर्णत: पारदर्शी एवं चुस्त-दुरूस्त बनाने को ले अनुमंडलाधिकारी अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jun 2018 11:34 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jun 2018 11:34 PM (IST)
फूड कैलेंडर का हर हाल में करें अनुपालन : एसडीओ
फूड कैलेंडर का हर हाल में करें अनुपालन : एसडीओ

समस्तीपुर। खाद्य आपूर्ति व्यवस्था को पूर्णत: पारदर्शी एवं चुस्त-दुरूस्त बनाने को ले अनुमंडलाधिकारी अमन कुमार सुमन ने क्षेत्र के जविप्र विक्रेताओं को कड़ी नसीहत दी है। शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में विभिन्न प्रखंडों के डीलरों की बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिनियम का पाठ पढ़ाया गया। निर्देश देते हुए फूड कैलेंडर को हर हाल में लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि महीना के 23 तारीख के पूर्व खाद्यान्न का उठाव तथा 23 से 30 के बीच वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही खाद्यान्न लेने से वंचित उपभोक्ताओं को भी दूसरे महीने में 01 से 07 तारीख तक हर हाल में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। खाद्यान विरतण में पारदर्शिता बरतने की बात कही। सही वजन तथा निर्धारित राशि से अधिक वसूली की शिकायत पर जांचोपरांत संबंधित डीलरों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी। उपभोक्ताओं को आधार से जोड़ने पर चर्चा करते हुए शत-प्रतिशत आधार से ¨लक पर बल दिया। जिससे की खाद्यान्न से वंचित लाभुकों को अपना हक मिल सके। आपूर्ति पदाधिकारियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने, प्रत्येक दिन किसी न किसी पंचायत में जविप्र के दुकानों की जांच करने तथा उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायत के आलोक में जांच के बाद प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। इस कार्य में उदासीनता बरतने वाले पदाधिकारियों के विरूद्ध भी एसडीओ ने कार्रवाई की चेतावनी दी। मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी सुमित कुमार, राजकुमार झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी