लैब टेक्नीशियन की हड़ताल समाप्त, पैथोलॉजी सेंटर में काम शुरू

स्वास्थ्य विभाग की पहल पर लैब टेक्नीशियन की हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार से सभी काम पर लौट गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 11:13 PM (IST)
लैब टेक्नीशियन की हड़ताल समाप्त, पैथोलॉजी सेंटर में काम शुरू
लैब टेक्नीशियन की हड़ताल समाप्त, पैथोलॉजी सेंटर में काम शुरू

समस्तीपुर । स्वास्थ्य विभाग की पहल पर लैब टेक्नीशियन की हड़ताल समाप्त होने के बाद शनिवार से सभी काम पर लौट गए। प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर में मरीजों का ब्लड जांच की सुविधा शुरू हो गई। इससे पूर्व सभी ने एकजुटता दिखाते हुए जश्न मनाया। साथ ही एक दूसरे को माला पहनाते हुए मिठाई खिलाई। ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मो. हसनैन ने कहा कि हमने सात दिनों की घोषित हड़ताल को समाप्त करने का निर्णय लिया है। मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने हड़ताल समाप्त करवाने की पहल की थी। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के प्रदेश कमेटी की मुलाकात स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव से वार्ता हुई। विभाग की ओर से कहा गया कि सोमवार से काउंसिल बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दस दिनों के अंदर काउंसिल बना देने का आश्वासन दिया गया है। संघ के नेताओं ने कहा कि दस दिनों में हमारी मांगें नहीं पूरी हुई तो फिर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से जिले में हड़ताल पर रहे लैब तकनीशियन शनिवार से काम पर वापस लौट गए। इससे मरीजों को ब्लड जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। मौके पर जिला सचिव रौशन कुमार, शहजाद अहमद, पंकज कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार, चंद्र प्रकाश, शाहीन अहमद, रमन कुमार, भरत कुमार, गुड्डू कुमार, बीएन मल्लिक, मोहन, मो. फारूक, धीरेंद्र कुमार, सरोज कुमार, वसीम अहमद, राहुल, तरुण कुमार, योगेश कुमार, शंभू कुमार, इश्तेयाक अहमद, मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार पांडेय, अमरजीत कुमार, संजीत कुमार, अर¨वद कुमार, अमित कुमार, छोटे लाल, मो. मोइन, दीपक कुमार, मुकुंद कुमार, शैलेंद्र कुमार, विजय शर्मा, नरेश, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, मनोज कुमार यादव, मो. आमिर, मो. जावेद, मो. फिरोज, मो. मुन्नी, रेयाजुल हक, मो. अरशद, मो. आमिर, अमरजीत कुमार, मनीष कुमार, मो. मुश्ताक, कुंज बिहारी कश्यप, ¨प्रस, रामाकांत कुमार, मो. चांद, रवि, अशरफ आजम आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी