बाढ़ के मद्देनजर सभी आवश्यक दवाईयां रखें उपलब्ध

समस्तीपुर। जिलाधिकारी ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक की। डीएम ने सिविल सर्जन को बाढ़ की संभावना के मद्देनजर सभी आवश्यक दवाई पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन व एंटीरैबिज उपलब्ध रखने का निदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 11:17 PM (IST)
बाढ़ के मद्देनजर सभी आवश्यक दवाईयां रखें उपलब्ध
बाढ़ के मद्देनजर सभी आवश्यक दवाईयां रखें उपलब्ध

समस्तीपुर। जिलाधिकारी ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक की। डीएम ने सिविल सर्जन को बाढ़ की संभावना के मद्देनजर सभी आवश्यक दवाई पर्याप्त मात्रा में क्लोरीन व एंटीरैबिज उपलब्ध रखने का निदेश दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि सभी दवाएं उपलब्ध है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 9 नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी में से 8 ने अपना योगदान दे दिया है। जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कालाजार के मरीज अभी वर्तमान में नहीं है। जहां से पूर्व में कालाजार के मरीज आए थे वहां जागरूकता कार्यक्रम सह खोज अभियान चलाया गया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि इस माह 5 दुकानों की अनुज्ञप्ति रद की गई है। उद्योग महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत 130 लाभुको का चयन किया गया है जिसे बैंक में भेजा जा रहा है। बैठक से पीएचईडी के कार्यपालक पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। इनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि दो दिनों के भीतर तालाबों की सूची उपलबध करा दी जाएगी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को श्रावणी मेला को देखते हुए थानेश्वर स्थान, विद्यापतिनगर, मोरवा मंदिर के समीप सभी खाद्यान पदार्थो की दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता विनय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त वरूण कुमार मिश्रा के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी