दुधपुरा में सात निश्चय योजना कार्य का हुआ उद्धाटन

प्रखंड के दुधपुरा पंचायत में स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने रविवार को नल जल योजना तथा पीसीसी सड़क का उद्धाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 05:24 PM (IST)
दुधपुरा में सात निश्चय योजना कार्य का हुआ उद्धाटन
दुधपुरा में सात निश्चय योजना कार्य का हुआ उद्धाटन

समस्तीपुर । प्रखंड के दुधपुरा पंचायत में स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने रविवार को नल जल योजना तथा पीसीसी सड़क का उद्धाटन किया। इसमें मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनानंतर्गत पंचायत के वार्ड- 10 स्थित उमेश राय के घर से पैक्स गोदाम के बीच 8 लाख 62 हजार की लागत से निर्मित पीससी सड़क, वार्ड 10 स्थित ब्रम्हस्थान चबुतरा, वार्ड 8 तथा 7 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना, वार्ड 9 में तालाब की सुरक्षा दीवार तथा आंगबाड़ी केन्द्र से विस्कोमान भवन के बीच मिट्टी सह ईंटकरण कार्य का उद्धाटन किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में जन समस्याओं के निदान के लिए वे प्रयासरत हैं। मुखिया अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड प्रमुख आरती देवी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष अर¨वद कुमार, सरपंच वीरेन्द्र सहनी, सोहन राय, शंभू शरण राय, मुन्न मिश्रा, रामबालक सहनी, सीताराम दास, रामबाबू राय, उपेन्द्र राय, कैलाश राय, रामसेवक राय, कौशल किशोर पाठक, रामबाबू साह, शत्रुध्न महतो, गुडडी देवी, अनिल कुमार राय, सुरेश राय, अशोक साह, अरूण कुमार, ¨पटु कुमार, शशिरंजन तिवारी, डाकबाबू, रौशन तिवारी, छोटू मिश्रा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी