चार पंचायतों में 70 लाख की लागत से निर्मित सड़कों का उद्घाटन

जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने समस्तीपुर प्रखंड की चार पंचायतों में निर्मित पांच सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसमें समस्तीपुर प्रखंड की जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 में नीरपुर शंभूपट्टी दुधपुरा एवं मुसापुर पंचायत में 70 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 12:41 AM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 12:41 AM (IST)
चार पंचायतों में 70 लाख की लागत से निर्मित सड़कों का उद्घाटन
चार पंचायतों में 70 लाख की लागत से निर्मित सड़कों का उद्घाटन

समस्तीपुर । जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने समस्तीपुर प्रखंड की चार पंचायतों में निर्मित पांच सड़क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसमें समस्तीपुर प्रखंड की जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 में नीरपुर, शंभूपट्टी, दुधपुरा एवं मुसापुर पंचायत में 70 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कराया गया है। इस दौरान एक समारोह आयोजित हुई। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास ही सर्वोच्च प्राथमिकता में है। समस्तीपुर को अग्रणी जिला बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। पंचम वित्त आयोग की राशि से विकास कार्य हो रहा है। सड़क बनने से लोगों को चलने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि कोई भी गांव अथवा शहर विकास की कड़ी से दूर नहीं रहे। इसके लिए कई तरह की योजनाएं संचालित हो रही हैं। सभी योजनाएं सही तरीके से संचालित हो रही है कि नहीं इसकी भी समीक्षा मुख्यमंत्री जी स्वंय करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पंच वर्षीय में जिला परिषद जिले में एक कीर्तिमान गढ़ेगा। मौके पर समाजसेवी धर्मेंद्र साह, जिला परिषद सदस्य संजीव कुमार राय, हरेराम सहनी, शंभु शरण यादव, संजय सिंह, रिकू कुमारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी