अगलगी में सैकड़ों एकड़ गेहूं में लगी फसल जलकर राख

समस्तीपुर। सरायरंजन/मोरवा प्रखंड के हलई ओपी अंतर्गत इंद्रवारा पंचायत अंतर्गत बाबा केवल स्थान चौर में अगलगी से सैकड़ों एकड़ गेहूं में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:47 AM (IST)
अगलगी में सैकड़ों एकड़ गेहूं में लगी फसल जलकर राख
अगलगी में सैकड़ों एकड़ गेहूं में लगी फसल जलकर राख

समस्तीपुर। सरायरंजन/मोरवा, प्रखंड के हलई ओपी अंतर्गत इंद्रवारा पंचायत अंतर्गत बाबा केवल स्थान चौर में अगलगी से सैकड़ों एकड़ गेहूं में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेत में अचानक आग लगने से अफरातफरी का महौल हो गया। खेतों के आसपास काफी संख्या में लोग जुट गए। किसान हताश थे। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। जेसीबी मशीन से आग पर मिट्टी डालकर बूझाने का प्रयास किया। घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से अग्निमशन ने आग पर काबू पाया। तबतक खेत में लगी सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों के घर कोहराम मच गया। खेत में लगे लाखों रुपये की फसल के क्षति का अनुमान है। बताया गया है कि पीड़ित किसान वैद्यनाथ सहनी के बारह बीघा, चंदन साहनी के सात बीघा, शंकर राय के एक बीघा, ाशिवन सहनी के एक बीघा, हरेराम सहनी के डेढ़ बीघा, कारी झा के एक बीघा, सुमंत राय के दो बीघा, देवेन्द्र राय के एक बीघा समेत दर्जनों किसानों की फसल जलकर राख हो गए है। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो सका है। पूरी तरह पकी हुई फसल में लगी आग ने तेज हवा के कारण देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। गेहूं की पकी हुई फसल जल जाने से किसानों को अपने बाल बच्चों के खाने के लिए अनाज की चिता सताने लगी है। संजय कुमार राय, शशि कुमार, सनोज कुमार सहनी, मुखिया कुमारी वंदना आदि ने प्रखंड प्रशासन को इसकी जानकारी देकर फसल मुआवजा दिलाने की मांग की है। शार्ट सर्किट से ट्रैक्टर पर लदे गेहूं की फसल जलकर राख

प्रखंड के चाकसिकंदर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार में बिजली के शार्ट सर्किट से 10 कट्टा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने विभागीय कार्यालय में सूचना दी। जिसके बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि एक किसान खेत से गेहूं की फसल ट्रैक्टर पर लाद कर ले जा रहा था। इसी बीच बिजली के तार के निकट अचानक आग लग गई। आग लगते ही जलता हुआ तार नीचे खेत में गिर पड़ा। बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण भीषण रूप से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने सूचना देकर तुरंत बिजली के लाइन कटवाया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तबतक लड्डू लाल राय के 10 कट्ठा से अधिक की पकी हुई गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वही लाला राय के ट्रैक्टर में लगी आग से हजारों का नुकसान हुआ है। मौके पर संतोष यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी