सिंघिया में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है कि सिघिया प्रखंड के बेला भड़ाट गांव के अनिल मुखिया की पुत्री मनीषा कुमारी की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:15 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:32 AM (IST)
सिंघिया में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत
सिंघिया में बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत

समस्तीपुर । बाढ़ के पानी में डूबने से 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बताया जाता है कि सिघिया प्रखंड के बेला भड़ाट गांव के अनिल मुखिया की पुत्री मनीषा कुमारी की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई। ग्रामीणों के द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, बच्ची की मौत से मां- पिता का रो- रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की स्थिति गंभीर होते जा रही है। प्रशासन के द्वारा अब तक नाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है। न हीं भोजन-पानी का प्रबंध किया गया है। जिससे लोग घर से बाहर निकलते हैं और बाढ के पानी में डूब रहे हैं।

chat bot
आपका साथी