साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने में करें प्रशासन का सहयोग

बिहार सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर गठित अनुमंडल स्तरीय साम्प्रदायिक सछ्वावना शांति समिति की प्रथम बैठक एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 12:23 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 12:23 AM (IST)
साम्प्रदायिक सद्भाव बनाने में करें प्रशासन का सहयोग

समस्तीपुर। बिहार सरकार के गृह विभाग के निर्देश पर गठित अनुमंडल स्तरीय साम्प्रदायिक सछ्वावना शांति समिति की प्रथम बैठक एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में डीएसपी रवीश कुमार, डा. अशरफ इमाम, अधिवक्ता सदानन्द राय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष, धर्मेन्द्र कुमार राय, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार राय, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उदय शंकर चौधरी, जदयू नेता पवन यादव, शिक्षक दयानंद प्रसाद, मोहिउद्दीननगर के थानाध्यक्ष असगर इमाम, आशुलिपिक शशिभूषण सहाय आदि मौजूद थे। बैठक में एसडीओ ने कहा कि बुद्धिमान व्यक्तियों से ही समाज सुरक्षित रहता है। ऐसे लोगों को क्षेत्र की शांति एवं आपसी सछ्वाव बनाने में आगे आने की जरूरत है। डीएसपी ने समिति के सदस्यों से अपील की कि वे समाज में आपसी सछ्वाव स्थापित करने में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोग सभी पर्वों में एक दूसरे सम्प्रदाय के लोगों के साथ मिलकर रहते हैं। जिससे इस क्षेत्र में कभी भी कोई साम्प्रदायिक सछ्वाव बिगड़ने की घटना नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी