जिला परिषद की राशि से बह रही चहुंमुखी विकास की गंगा

जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र की दो पंचायत में निर्मित तीन सड़क का बुधवार की संध्या फीता काटकर उद्घाटन किया। इसमें सारी और मथुरापुर पंचायत में 30 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 12:40 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 06:13 AM (IST)
जिला परिषद की राशि से बह रही चहुंमुखी विकास की गंगा
जिला परिषद की राशि से बह रही चहुंमुखी विकास की गंगा

समस्तीपुर । जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र की दो पंचायत में निर्मित तीन सड़क का बुधवार की संध्या फीता काटकर उद्घाटन किया। इसमें सारी और मथुरापुर पंचायत में 30 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराया गया है। इसमें सारी पंचायत के वार्ड संख्या एक में विश्वनाथ पोद्दार के घर से लेकर दिनेश राय के घर तक जाने वाली सड़क में तीन लाख 17 हजार 600 रुपये अलावा दो अन्य स्थानों पर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया गया। इस दौरान एक समारोह आयोजित हुई। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष का पाग, माला व शॉल देकर सम्मानित किया। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिले में पंचम वित्त आयोग की राशि से चौमुखी विकास की गंगा बह रही है। इससे गांव का उन्नयन हो रहा है। लोगों को चलने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि कोई भी गांव अथवा शहर विकास की कड़ी से दूर नहीं रहे। इसके लिए कई तरह की योजनाएं संचालित हो रही है। सभी योजनाएं सही तरीके से संचालित हो रही है कि नहीं इसकी भी समीक्षा मुख्यमंत्री जी स्वंय करते हैं। उन्होंने कहा कि इस पंचवर्षीय में जिला परिषद जिले में एक कीर्तिमान गढ़ेगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रेमकला राय, पैक्स अध्यक्ष नागमणि, सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी