अविश्वास प्रस्ताव के तीन घंटे पूर्व मुख्य पार्षद ने सौंपा इस्तीफा

समस्तीपुर। मौसम के बढ़ते तपिश के बीच रोसड़ा नगर पंचायत का राजनीतिक पारा भी मंगलवार को अचानक आसमान छुने लगा। दिन के करीब 12 बजे मुख्य पार्षद रेणु देवी द्वारा लिखित कार्यपालक पदाधिकारी के नाम त्याग पत्र कार्यालय में हस्तगत कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 06:37 AM (IST)
अविश्वास प्रस्ताव के तीन घंटे पूर्व मुख्य पार्षद ने सौंपा इस्तीफा
अविश्वास प्रस्ताव के तीन घंटे पूर्व मुख्य पार्षद ने सौंपा इस्तीफा

समस्तीपुर। मौसम के बढ़ते तपिश के बीच रोसड़ा नगर पंचायत का राजनीतिक पारा भी मंगलवार को अचानक आसमान छुने लगा। दिन के करीब 12 बजे मुख्य पार्षद रेणु देवी द्वारा लिखित कार्यपालक पदाधिकारी के नाम त्याग पत्र कार्यालय में हस्तगत कराया गया। इसके ठीक 3 घंटे बाद मुख्य पार्षद पर अविश्वास जताते हुए 12 पार्षदों का हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें चर्चा के लिए बैठक बुलाने की मांग की गई है। श्याम बाबू सिंह की अगुवाई में पहुंचे पार्षदों ने मुख्य पार्षद द्वारा दिए गए इस्तीफा से संबंधित पत्र को गलत करार दिया। सदस्यों ने बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 25 का जिक्र करते हुए कहा है कि मुख्य पार्षद का त्यागपत्र सरकार को संबोधित होना चाहिए लेकिन रेणु देवी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी के नाम त्याग पत्र तथा प्रतिलिपि प्रमुख सचिव को दी गई है। सदस्यों ने इसे हास्यास्पद बताते हुए दिग्भ्रमित करने का प्रयास करार दिया। लगातार 12 वर्षों तक मुख्य पार्षद की कुर्सी पर जमे रहे रेणु देवी ने इस्तीफ़ा का कारण अस्वस्थ रहना बताया है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा की मानें तो अविश्वास प्रस्ताव की भनक मिलते ही मुख्य पार्षद ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अविश्वास प्रस्ताव में लगे कई आरोप

वार्ड पार्षद श्याम बाबू सिंह की अगुवाई में 12 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 25/4 के अंतर्गत अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाने की मांग करते हुए पार्षदों ने मुख्य पार्षद पर वित्तीय अनियमितता तथा नगर पालिका अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। जिसमें मुख्य रुप से प्रत्येक माह पार्षदों की बैठक नहीं बुलाना, बजटीय प्रावधान के बिना लोक धन का खर्चा करना, समय पर बजट तैयार नहीं कराना, बजट प्राक्कलन की मंजूरी ससमय नहीं करवाना, अधिनियम के विभिन्न धाराओं का उल्लंघन कर आय व्यय लेखा तथा तुलना पत्र तैयार नहीं करना, वर्ष 2017 के बाद लेखा समिति की बैठक नहीं होना, पूरे कार्यकाल में अचल संपत्ति का विवरण संधारित नहीं होने से नपं की 300 करोड़ मूल्य की जमीन पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण रहने समेत कई कारण शामिल है। पार्षदों ने कई अव्यवहारिक विधि विरुद्ध एवं गैरकानूनी कार्यो में से उपरोक्त कारणों के कारण मुख्य पार्षद के ऊपर से विश्वास निष्ठा एवं उम्मीद उठने की बात कही है। नियमानुसार विमर्श के लिए बैठक बुलाने की मांग की है। हस्ताक्षर करने वाले अन्य पार्षदों में मीरा सिंह, श्याम बाबू पटवा, राजेंद्र सहनी, दिव्या भारती, मोहम्मद फरीद अली, प्रभाकर निराला, रंजीत कुमार पंजियार, सुनीता देवी, सोना देवी, मनोज कुमार पूर्वे एवं मुन्नी देवी का नाम शामिल है। वर्जन

नगर पालिका अधिनियम के अनुरूप मेरे द्वारा सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी के नाम त्याग पत्र सौंपा गया है। और इसकी प्रतिलिपि सरकार के प्रमुख सचिव को भेजी गई है। पार्षदों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार, बेबुनियाद तथा राजनीति से प्रेरित है।

रेणु देवी

------

मुख्य पार्षद रेणु देवी का त्याग पत्र नगर विकास विभाग को भेजा जा रहा है। वहीं 12 वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक से संबंधित पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को प्रेषित किया जा रहा है

जय चंद्र अकेला

कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रोसड़ा

chat bot
आपका साथी