किराना व्यवसायी को गोली मारने के मामले मेप्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक स्थित एक किराना व्यवसायी को अज्ञात नकाबपोश अपराधियों द्वारा गोली मारने के मामले में थाना की पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 10:43 PM (IST)
किराना व्यवसायी को गोली मारने के मामले मेप्राथमिकी दर्ज
किराना व्यवसायी को गोली मारने के मामले मेप्राथमिकी दर्ज

समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौक स्थित एक किराना व्यवसायी को अज्ञात नकाबपोश अपराधियों द्वारा गोली मारने के मामले में थाना की पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है। इस मामले में पीड़ित संजय कुमार साह ने पुलिस को बताया कि पूरा मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है। उसके पिता ने दो शादी कर रखी थी। इस क्रम में उक्त दुकान पर बैठने के लिए उसका सौतेला भाई के अलावा सौतेली मां हर वक्त पैसे की मांग किया करती थी। कुछ दिन अपने सौतेले भाई को दुकान पर बैठाया भी था। लेकिन वह बिक्री का पूरा पैसा लेकर घर चला जाता था। पूंजी टूटता देख जब हमने विरोध किया तो पिता समेत सौतेली मां और भाई आक्रोशित हो गए। वे सभी मिलकर उसे जान मारने की नीयत से अज्ञात अपराधियों को बुलाकर हत्या की साजिश रच डाली। इस मामले में संजय के बयान पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चार को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपितों में सौतेली मां मुन्नी देवी, पिता जगन्नाथ साह, सौतेला भाई विकास कुमार और सौतेली मां का भाई अरूण गुप्ता एवं अज्ञात शामिल हैं। बता दें कि 13 अप्रैल की रात किराना व्यवसायी को नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जिसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

chat bot
आपका साथी