एक साथ तीन गायों के मरने से किसान हताश

सरायरंजन प्रखंड के रायपुर बुजुर्ग में बुधवार की सुबह किसान विद्यानंद राय की तीन गाएं अचानक मर गई। तीनों गायों की कीमत डेढ़ लाख से अधिक की बताई गई है ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Apr 2020 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 30 Apr 2020 12:28 AM (IST)
एक साथ तीन गायों के मरने से किसान हताश
एक साथ तीन गायों के मरने से किसान हताश

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड के रायपुर बुजुर्ग में बुधवार की सुबह किसान विद्यानंद राय की तीन गाएं अचानक मर गई। तीनों गायों की कीमत डेढ़ लाख से अधिक की बताई गई है । इस बाबत पीड़ित किसान ने बताया कि रोज की तरह वे मंगलवार की रात सभी गायों को चारा खिलाकर दूसरे खूंटे पर बांध दिया। सुबह जब गाय को चारा देने के लिए बथान में गए तो उनकी तीनों गायें बेसुध पड़ी थीं। इसकी सूचना सरायरंजन के पशु चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार को दी गई। चिकित्सक आकर इलाज करते, तबतक सभी गाय मर चुकी थी। उक्त चिकित्सक ने बताया की इन तीनों गायों की मौत डायरिया या गलाघोंटू से हो गई होगी। इस बीमारी में मवेशियों के बचने की गुंजाइश कम रहती है। तीन गायों के एक साथ मरने से किसान का रोते-रोते बुरा हाल था। वहीं उक्त गांव में आधा दर्जन गायों के बीमार होने की खबर है। गाय के मरने की सूचना पर पहुंचे जिला पार्षद हरेराम सहनी, पैक्स अध्यक्ष राम कुमार झा, मन्ना ईश्वर, राधाकांत ईश्वर आदि ने संवेदना जताते हुए सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी