प्रयोगशाला और उससे जुड़ी रासायनिक अभिक्रियाओं को लिखकर करें अभ्यास

रसायन विषय के शिक्षक शीलवंत कुमार ने छात्रों को रसायन विषय की तैयारी को लेकर टिप्स दिए। बताया कि छात्र चाहे गणित साइड का हो या जीव विज्ञान का, रसायन विज्ञान के पेपर को कोई भी छात्र हल्के में नहीं लेता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 11:41 PM (IST)
प्रयोगशाला और उससे जुड़ी रासायनिक अभिक्रियाओं को  लिखकर करें अभ्यास
प्रयोगशाला और उससे जुड़ी रासायनिक अभिक्रियाओं को लिखकर करें अभ्यास

समस्तीपुर । रसायन विषय के शिक्षक शीलवंत कुमार ने छात्रों को रसायन विषय की तैयारी को लेकर टिप्स दिए। बताया कि छात्र चाहे गणित साइड का हो या जीव विज्ञान का, रसायन विज्ञान के पेपर को कोई भी छात्र हल्के में नहीं लेता है। अगर बोर्ड की परीक्षा सिर पर होने को हो, तो फिर छात्र योजना के तहत टाइम-टेबल बनाकर रसायन विज्ञान की तैयारी करते हैं। जिससे वह अच्छे अंक पा सकते हैं। छात्रों को रसायन विज्ञान के प्रश्नों को हल करने के समय जल्दबाजी नही करनी चाहिए। परीक्षा में पचास फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे प्रश्नों की तैयारी के लिए एनसीइआरटी की बुक को सावधानीपूर्वक पढ़ें। इसी से आप ऑब्जेक्टिव की पूरी तैयारी कर लेंगे। रसायन शास्त्र में छात्रों को फिजिकल केमेस्ट्री पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। क्योंकि वहां से सीधे प्रश्न आपकी कॉपी से होते हैं। 15 से 20 प्रतिशत प्रश्न वहीं से पूछे जाते है। साथ ही प्रयोगशाला और उससे जुड़ी रासायनिक अभिक्रियाओं का अभ्यास लिखकर करना होगा। आंकिक प्रश्नों को हल करने और उनके फार्मूला याद करने से परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। रसायन विज्ञान के विषय की तैयारी उनके पेपरों को ध्यान में रखकर करनी होगी। इसके पेपर में आंकिक और प्रयोगशाला विधि से जुड़े प्रश्न अधिक आते हैं। छात्र प्रयोगशाला विधि और उनकी अभिक्रियाओं का लिखकर अभ्यास करें। इससे जुड़े चित्र बनाकर तैयारी करने पर जोर दें। इसे लिखकर भी दोहराएं। इसे दोहराने के लिए सुबह जल्द उठें। सुबह के शांत माहौल में मौखिक दोहराने पर जोर दें। अगर छात्र सुबह में मौखिक दोहराते हैं। उस दौरान कोई लगती है, तो वह फिर से लिखकर तैयारी करें। ऐसा करने से उत्तर याद हो जाएंगे। पेपर की तैयारी भी हो जाएगी। आंकिक प्रश्न भी अधिक अंक के आते हैं। इसलिए छात्रों को इनको लगातार हल करना होगा। इनके फार्मूले चार्ट बनाकर याद करने होंगे। अगर छात्र नियमित तरीके से तैयारी के लिए पिछले 10 वर्ष के प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करते हैं। इन प्रश्नों को कई बार हल करते हैं। वह भी टाइम टेबल के चार्ट के अनुसार सुबह में अधिक पढ़ाई करते हैं, तो उनके रसायन विज्ञान के पेपर में अच्छे अंक आने तय हैं। वे कहते है की बेहतर परिणाम के लिए छात्रों को चैप्टरवाइज तैयारी करनी चाहिए । पिछले 10 वर्ष के मॉडल पेपर का अभ्यास करें, क्योकि मॉडल पेपर के अभ्यास से टाइम बचेगा और मॉडल पेपर हल करने पर गलतियां कम होंगी। वहीं क्लास नोट्स से ही तैयारी करें लेकिन हमेशा याद रखें कि परीक्षा के समय नोट्स में बदलाव न करें। रसायन विज्ञान विषय से अक्सर छात्र-छात्राएं घबराते हैं। मगर इसमें भी छात्र अच्छे अंक प्राप्त करते हैं।

chat bot
आपका साथी