समय सीमा के अंदर बीएलओ करें कार्य का निष्पादन : एसडीओ

मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन व इससे सबंधित तथ्यों की जानकारी को ले मोहिउद्दीननगर एसडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि बीएलओ इस कार्य में अपनी पूर्ण सक्रियता दिखाते हुए समय सीमा के अंदर सभी कार्यो का निष्पादन करें।

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 03:21 AM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 03:21 AM (IST)
समय सीमा के अंदर बीएलओ करें कार्य का निष्पादन : एसडीओ

समस्तीपुर। मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन व इससे सबंधित तथ्यों की जानकारी को ले मोहिउद्दीननगर एसडीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में बैठक हुई। एसडीओ ने कहा कि बीएलओ इस कार्य में अपनी पूर्ण सक्रियता दिखाते हुए समय सीमा के अंदर सभी कार्यो का निष्पादन करें। मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती में हुई बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत कुमार ने की जबकि संचालन शैलेन्द्र कुमार ¨सह ने । प्रकाशित प्रारुप के अनुसार आगामी 01 से 31 अक्टूबर के बीच दावें एवं आपत्तियां दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गई। प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में मतदाताओं के नाम बीएलओ अंकित करेंगे। 07 एवं 14 अक्टूबर को मतदाता सूची का सत्यापन। 16 एवं 23 अक्टूबर को मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अपने केन्द्रों पर विशेष अभियान संचालित करेंगे। 30 नवंबर को मतदाताओं से दावे व आपत्ति ली जाएगी। 10 जनवरी 2017 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। डीसीएलआर नीरज कुमार, बीएलओ बबलू पासवान, अवनीश कुमार, सरोज सहनी, सुनैना कुमारी, मंजु कुमारी, स्मिता कुमारी, एजाज अहमद, अब्दुल सलाम, जावेद आलम अंसारी, अमरनाथ पासवान, संजीत कुमार, मंजीत कुमार, विनय पासवान, मनोज कुमार, रेखा बाला, संजीत कुमार, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार राय सहित प्रखंडाधीन सभी बीएलओ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी