कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बैंक शाखा व एटीएम बंद

सरकार द्वारा बैंकों के आपस में विलय के विरोध में एआइबीईए और बीईएफआइ के बैनर तले विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। सकरार से बैंकों के विलय को रोकने बैंक कर्मियों की सुरक्षा पुख्ता करने सभी बैंकों में समुचित भर्ती करने वेतन वृद्धि न्यू पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 11:39 PM (IST)
कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बैंक शाखा व एटीएम बंद
कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, बैंक शाखा व एटीएम बंद

समस्तीपुर । सरकार द्वारा बैंकों के आपस में विलय के विरोध में एआइबीईए और बीईएफआइ के बैनर तले विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। सकरार से बैंकों के विलय को रोकने, बैंक कर्मियों की सुरक्षा पुख्ता करने, सभी बैंकों में समुचित भर्ती करने, वेतन वृद्धि, न्यू पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की। कहा कि संगठन मजबूती के साथ कर्मचारियों की समस्याओं पर संघर्ष के लिए तैयार है। इस दौरान सेंट्रल बैंक, पीएनबी, यूनियन, आन्ध्रा, ऑरियंटल, कॉरपोरेशन, यूको, केनरा, यूनाइटेड, बैंक ऑफ इंडिया समेत दस से अधिक बैंक शाखाएं और एटीएम बंद रहीं। उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। मौके पर पीएनबी के अशोक कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार ठाकुर, हसन इमाम, अवध बिहारी, संध्या सिन्हा, राजेश कुमार, सफदर इमाम, कैलाश राम, चंदन कुमार, अजय कुमार ठाकुर, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, पंकज, राजीव कुमार, पीएन पांडे, एस कुमार, प्रेम कुमार, चंदेश्वर राम, अमित कुमार, रविशंकर रवि, सुमंत कुमार गोप, अमर कुमार गुप्ता समेत दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी