समस्तीपुर और जयनगर स्टेशन पर लगेंगे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर

समस्तीपुर जंक्शन पर मेटल डिटेक्टर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर के साथ मॉनीटरिग बढ़ेगी। सुरक्षा व्यवस्था टॉप क्लास की होगी। यह सब रेलवे की नई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी आदेश के तहत विकसित किया जाएगा। इसमें यात्रियों को ट्रेन छूटने से पहले जांच प्रक्रिया से गुजरने के लिए आना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 12:52 AM (IST)
समस्तीपुर और जयनगर स्टेशन पर लगेंगे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर
समस्तीपुर और जयनगर स्टेशन पर लगेंगे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर

समस्तीपुर । समस्तीपुर जंक्शन पर मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर के साथ मॉनीटरिग बढ़ेगी। सुरक्षा व्यवस्था टॉप क्लास की होगी। यह सब रेलवे की नई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जारी आदेश के तहत विकसित किया जाएगा। इसमें यात्रियों को ट्रेन छूटने से पहले जांच प्रक्रिया से गुजरने के लिए आना होगा। रेल मंडल के समस्तीपुर और जयनगर स्टेशन पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। रेलवे बोर्ड ने विशेष सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट के पैटर्न पर स्टेशन पर जांच प्रक्रिया शुरू करने की योजना तैयार की है। हाई लेवल सिक्योरिटी इक्विपमेंट लगाए जा रहे। इसके माध्यम से विशेष सुरक्षा होगी। नई व्यवस्था से जंक्शन पर विशेष सुरक्षा मिलेगी। जंक्शन की हो रही घेराबंदी

जंक्शन परिसर में गलत तरीके से खोले गए इंट्री एग्जिट प्वाइंट को बंद किया जा रहा है। इसके तहत समस्तीपुर जंक्शन की घेराबंदी करते हुए चहारदीवारी बनाई जा रही है। अधिकारी इसकी कवायद में जुट गए हैं। अनावश्यक प्रवेश पर नजर रहेगी। इसी के अनुसार सीसीटीवी कैमरे और जवानों की तैनाती होगी। नई व्यवस्था के तहत जंक्शन से निकलने के लिए यात्रियों को लूप रास्ते के बदले मेन गेट से निकलना होगा। बिना टिकट वाले यात्री प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी