किसानों के बीच गेहूं बीज वितरित

सरायरंजन प्रखंड के ई-किसान भवन पर सोमवार को प्रखंड आत्मा अध्यक्ष राम कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के 50 किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाले सात सौ रुपए में गेहूं का बीज उपलब्ध कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 07:58 PM (IST)
किसानों के बीच गेहूं बीज वितरित
किसानों के बीच गेहूं बीज वितरित

समस्तीपुर । सरायरंजन प्रखंड के ई-किसान भवन पर सोमवार को प्रखंड आत्मा अध्यक्ष राम कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के 50 किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाले सात सौ रुपए में गेहूं का बीज उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी हिमांशु कुमार ने कहा कि इन बीजों की बुआई किसान वैज्ञानिक तरीकें से करें। नई तकनीक से गेहूं की बुआई के बारे में पंचायत स्तरीय किसान चौपाल में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है। वहीं प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण शिविर में भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। प्रथम चरण में अनुदानित दर पर करीब आठ सौ किसानों के बीच बीजों का वितरण किया जाएगा। मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख राम प्रवेश राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, वैद्यनाथ शर्मा, धनंजय ¨सह, राजेश कुमार दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी