टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की सफलता पर चर्चा

समस्तीपुर। आगामी 11 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीडीअ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:13 AM (IST)
टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की सफलता पर चर्चा
टास्क फोर्स की बैठक में अभियान की सफलता पर चर्चा

समस्तीपुर। आगामी 11 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीडीओ अनुरंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पोलियो चक्र में सभी दलकर्मी, पर्यवेक्षक, डिपो होल्डर को कोविड -19 के मद्देनजर मास्क, गलब्स, सेनिटाइजर आदि उपलब्ध कराने तथा सोशल डिस्टेसिग बनाए रखने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रारंभ होनेवाले चक्र के दौरान 32 हजार 625 बच्चों को दवा पिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उपेन्द्र राम, डब्ल्यूएचओ प्रखंड मॉनीटर संतोष झा, यूनिसेफ के मुकेश कुमार, डॉ. नंदन कुमार, डॉ. वर्षा रानी, डॉ. चेतन कुमार, डॉ.रजनीश ़कुमार, डॉ. धमेंन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी