लॉकडाउन का उल्लंघन कर आधार कार्ड बनाने के लिए रोज उमड़ती है भीड़

समस्तीपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार कार्ड निर्माण स्थल पर प्रतिदिन उमड़ने वाली भीड़ देख

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 12:29 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:09 AM (IST)
लॉकडाउन का उल्लंघन कर आधार  कार्ड बनाने के लिए रोज उमड़ती है भीड़
लॉकडाउन का उल्लंघन कर आधार कार्ड बनाने के लिए रोज उमड़ती है भीड़

समस्तीपुर। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार कार्ड निर्माण स्थल पर प्रतिदिन उमड़ने वाली भीड़ देखकर कहीं से भी ऐसा प्रतीत नही होता है कि अभी लॉकडाउन चल रहा है। फिजिकल डिस्टेंसिग का भी पालन करना भी लोग जरूरी नहीं समझते। जबकि इस स्थल के सामने महज 100 मीटर पर अंचल गार्ड का आवास तथा प्रखंड व अंचल कार्यालय अवस्थित है। अनावश्यक भीड़ को वहां उपस्थित अंचल गार्ड महज एक तमाशबीन बनकर देखते रहते हैं। घर से निकलकर उसे नियंत्रित करना भी मुनासिब नही समझते। बताते चलें कि इससे पूर्व सभी वसुधा केन्द्र पर आधार कार्ड निर्माण और सुधार का काम चलता था। परंतु जब से किसी भी कार्य में आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया तब से सभी वसुधा केन्द्र पर इसे बंद करते हुए प्रखंड स्तरीय व्यवस्था लागू करते हुए एक केन्द्र को मंजूरी दी गई। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शुरूआती लॉकडाउन में तो इसे बंद रखा गया था, परन्तु लॉकडाउन- 3 में इस व्यवस्था को चालू करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए आधार से संबंधित कार्य करने का निर्देश दिया गया। बावजूद लोगों की नासमझी ने सभी व्यवस्था को धत्ता बताकर स्वयं अपने लिए भी मुसीबत खड़ी कर ली है। अभी कोरोना वायरस का संक्रमण समाप्त नही हुआ है और लोगों की भीड़ से इसका संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका व्यक्त की जाने लगी है। केन्द्र संचालक बताते हैं कि लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कतार में रहने के लिए कहा जाता है, परन्तु अंदर जाकर काम शुरू करते हीं लोग इसका पालन नही करते हैं।

chat bot
आपका साथी